अफ़ग़ानिस्तान में सूचना मंत्रालय की इमारत पर हमला

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित सूचना मंत्रलाय के मुख्यालय पर धमाके और गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गई हैं.
मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहमानी के मुताबिक धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 11.40 बजे हुए.
अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ओर हमलावरों के बीच गोलीबारी जारी है.
प्रवक्ता के मुताबिक अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
धमाका शहर के सबसे चर्चित होटल और राष्ट्रपति भवन के पास के व्यस्त इलाक़े में हुआ है.
तालिबान और अफ़ग़ान सरकार के बीच बातचीत नाकाम रहने के एक दिन बाद ये हमला हुआ है.
जिस सेरेना होटल के पास ये हमला हुआ है वो शहर का अतिसुरक्षित इलाक़ा माना जाता है.
इस होटल का अधिकतर विदेशी मेहमान इस्तेमाल करते हैं.
काबुल में हाल के दिनों में नागरिकों को निशाना बनाकर कोई बड़ा हमला नहीं हुआ है.
हालांकि तालिबान और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें होती रहती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)