इसराइल का नष्ट होना यहूदियों का ख़त्मा नहीं: ख़मेनई- पाँच बड़ी ख़बरें

ईरान के सर्वोच्च नेता अयतोल्लाह अली ख़मेनई ने कहा है कि ईरान यहूदियों को नष्ट नहीं करना चाहता है लेकिन सभी धर्मों के लोगों को इसराइल का भविष्य तय करना चाहिए.
1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान ने इसराइल को मान्यता देने से इनकार कर दिया था और वो फ़लीस्तीनी चरमपंथी समूहों को समर्थन करता है. इसराइल लंबे समय से कहता रहा है कि ईरान उसे नष्ट करना चहता है और मध्य-पूर्व में उसे अपना प्रमुख दुश्मन मानता है.
तेहरान में एक इस्लामिक कॉन्फ़्रेंस में ख़मेनई ने कहा, ''एक देश के रूप में इसराइल को नष्ट करने का मतलब यहूदियों को नष्ट करना नहीं है. इसका मतलब यह है कि फ़लस्तीन के लोग, चाहे वो मुसलमान, ईसाई या यहूदी हों- उन्हें अपनी सरकार को चुनना चाहिए.'' ख़मेनई ने पश्चिमी बलों की उसके परमाणु प्रोग्राम को रोकने के लिए भी आलोचना की.

ख़मेनई ने कहा, ''असैन्य परमाणु ऊर्जा की ज़रूरत सभी देशों की है लेकिन पश्चिम के देश इस पर एकाधिकार चाहते हैं. पश्चिम के लोग जानते हैं कि हमें परमाणु हथियार नहीं चाहिए क्योंकि हमारे धार्मिक सिद्धांत भी इसकी इजाज़त नहीं देते.'' अमरीका का मानना है कि ईरान परमाणु बम बनाने को लेकर वर्षों से काम कर रहा है इसीलिए उसने कई तरह के कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं.
साल 1979 में ईरान की क्रांति ने कट्टरपंथियों को सत्ता में आने का मौक़ा दिया और तभी से ईरानी नेता इसराइल को मिटाने की बात करते रहे हैं. ईरान, इसराइल के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करता है और उसका कहना है कि इसराइल ने मुसलमानों की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है.
दूसरी तरफ़, इसराइल भी ईरान को एक ख़तरे के तौर पर देखता है. उसने हमेशा ही ये कहा है कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए. मध्य-पूर्व में ईरान के बढ़ते असर से भी इसराइल के नेताओं की चिंताएं बढ़ जाती हैं.
दिल्ली का पानी सबसे ख़राब
ब्यूरो ऑफ स्टैंडर्ड्स यानी बीआईएस ने पानी के नमूनों की जांच के बाद कहा है कि मुंबई के नलों का पानी पीने के लिहाज़ से सबसे सुरक्षित है और दिल्ली का सबसे ख़राब.
बीआईएस ने भारत के 21 बड़े शहरों के पानी की जांच कर अपनी रिपोर्ट जारी की है. चंडीगढ़, गांधीनगर, पटना, बेंगलुरु, जम्मू, लखनऊ, चेन्नै और देहरादून के नलों के पानी की गुणवत्ता तय मानक से काफ़ी नीचे हैं.
रघुवर दास को टक्कर देंगे गौरव वल्लभ
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेंगे. गौरव वल्लभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ''कांग्रेस पार्टी ने मुझे झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से सीएम रघुवर दास जी के ख़िलाफ़ उम्मीदवार घोषित किया है. मैं पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का मुझ पर भरोसा जताने के लिए कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूं. भरोसा दिलाता हूँ की आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूँगा.''
राज्यसभा में विपक्षी खेमे में बैठेगी शिव सेना
शिव सेना और बीजेपी में 25 साल की दोस्ती अब पूरी तरह से कड़वाहट में बदल गई है. शिव सेना ने बीजेपी पर विधायकों के ख़रीद-फ़रोख़्त की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
शिव सेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा में विपक्षी खेमे में बैठेगी. इसी हफ़्ते शिव सेना केंद्र की मोदी सरकार से अलग हो गई थी.
राज्यसभा में शिव सेना के तीन सांसद हैं. सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और शिव सेना ने घोषणा की है कि वो एनडीए की बैठक में भी शामिल नहीं होगी. 17 नवंबर को यानी आज शीतकालीन सत्र को लेकर एनडीए की बैठक होने वाली है.
श्रीलंका में मतदान संपन्न
श्रीलंका में शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ. लाखों लोगों ने इस मतदान में हिस्सा लिया. कई जगहों पर पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी क़तारें देखने को मिलीं. अधिकतर स्थानों पर शांति पूर्ण तरीक़े से मतदान संपन्न हो गया.
हालांकि पुलिस ने बताया कि एक पोलिंग बूथ पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने वोटरों को लेकर जा रही बस पर हमला किया. इस बस में अधिकतर मुस्लिम मतदाता सवार थे. श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य मुक़ाबला पूर्व रक्षा सचिव गोटाबाया राजपक्षे और वर्तमान कैबिनेट मंत्री साजित प्रेमदासा के बीच है. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने चुनाव में साजित प्रेमदासा का समर्थन किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)