तस्वीरों में देखिए मज़दूर दिवस पर दुनियाभर में कैसे हुए विरोध प्रदर्शन
हर साल मई दिवस या मज़दूर दिवस कई तौर पर जाना जाता है. जहां 1 तारीख़ के बाद उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत आना शुरू होता है वहीं 1 मई मज़दूरों के अधिकारों का प्रतीक भी है.
लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इस साल कई बड़ी रैलियां नहीं हो सकीं. हालांकि, कुछ रैलियां हुईं भी जो गलियों में या ऑनलाइन ही हुईं.
आइये जानते हैं इस दिन को दुनियाभर में कैसे मनाया गया...
इमेज स्रोत, Aris Messinis / AFP
ग्रीक लेबर यूनियन (PAME) के सदस्यों ने एथेंस में ग्रीक पार्लियामेंट के बाहर मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
इमेज स्रोत, Aris Messinis / AFP
ग्रीक सरकार ने सभी समूहों से सार्वजनिक रैलियां एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने को कहा था लेकिन प्रमुख यूनियन GSEE ने मई दिवस के मद्देनज़र आम हड़ताल का आह्वान किया.
इमेज स्रोत, Bulent Kilic / AFP
तुर्की में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन को तोड़ते हुए कई प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे. उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.
इमेज स्रोत, Maja Hitij / Getty Images
जर्मनी में सभी तरह की रैलियों को 20 लोगों तक सीमित रखा गया था इस वजह से मई दिवस पर छोटे-छोटे समूहों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
इमेज स्रोत, Angelo Carconi / EPA-EFE
इटली के रोम शहर में अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के मौके पर लोग मास्क लगाकर सड़कों पर उतरे.
इमेज स्रोत, Angelo Carconi / EPA-EFE
रोम में आमतौर पर सड़कें प्रदर्शनकारियों से भरी रहती थीं. यहां एक लैंपपोस्ट पर रेड रिबन बांधकर विरोध जताया गया.
इमेज स्रोत, Murad Sezer / Reuters
ग्रीस में एक महिला पोस्टकार्ड लहराती हुई देखी गई जिस पर लिखा था- मुनाफ़े के लिए लोगों को लूटना नहीं चलेगा.
इमेज स्रोत, Thomas Kronsteiner/Getty Images
ऑस्ट्रिया के विएना में लोग बैनर लेकर सड़कों पर उतरे. यहां 15 अलग-अलग रजिस्टर्ड प्रदर्शन और आयोजन हुए.
इमेज स्रोत, Thomas Kronsteiner / Getty Images
वियना में एक प्रदर्शनकारी समूह ने ज़मीन पर गोले बनाए ताकि दूरी बनाई जा सके. ये लोग कोरोना संक्रमण रोकने के सरकार के प्रयासों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे.
इमेज स्रोत, Billy H.C. Kwok / Getty Images
हॉन्गकॉन्ग में एक शॉपिंग सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने पर दंगा निरोधक पुलिस दस्ते ने इलाके को सील किया.
इमेज स्रोत, Quique Garcia / EPA-EFE
स्पेन के बार्सिलोना में ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने मेडिकल सेंटर के आपातकालीन गेट के बाहर कार्ड लहराते हुए प्रदर्शन किया. ये लोग बेहतर सुविधाओं और उपकरणों की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरसः किसी सतह पर कितनी देर ज़िंदा रहता है ये विषाणु
- कोरोना: महामारी से निपटने में दुनिया के सामने भारत ने पेश की मिसाल- नज़रिया
- कोरोना वायरस के संक्रमण जिन-जिन इलाजों से हो रहे ठीक
- कोरोना वायरसः भारत में इस पहली मौत पर क्यों उठ रहे सवाल?
- कोरोना वायरस: महामारी की आड़ में सत्ता और मज़बूत करने वाले ये नेता
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)