पाकिस्तान ने माना उसे हुआ है बड़ा नुक़सान, आगे भी उम्मीद नहीं

इमेज स्रोत, Reuters
इमरान ख़ान के वित्त और राजस्व सलाहकार अब्दुल हाफ़िज़ शेख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के वित्त और राजस्व सलाहकार अब्दुल हाफ़िज़ शेख ने कहा है, "कोरोना वायरस से पहले पाकिस्तान में राजकोषीय घाटे की आशंकाएं 7.6 फीसदी थीं. लेकिन अब कोरोना वायरस के बाद ये बढ़कर 8 फ़ीसदी हो जाएगा और ये 9 फ़ीसदी तक भी जा सकता है."
अब्दुल हाफ़िज़ शेख वो शख़्स हैं जो एक तरह से पाकिस्तान में वित्त मंत्री की भूमिका निभा रहे हैं.
करों से नहीं आएगा ज़रूरत के मुताबिक़ पैसा
इस्लामाबाद में समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए अपने इंटरव्यू में शेख ने कहा है कि कोरोना वायरस से जूझ रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था टैक्स से हासिल होने वाले अपने राजस्व लक्ष्य को हासिल करने से भी चूक जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, जिसने पाकिस्तान को तीन साल तक के लिए 6 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज़ दिया है, उसने भी इस अर्थव्यवस्था के टैक्स आधारित राजस्व लक्ष्य को कम किया है. शेख ने बताया है कि पाकिस्तान इस साल 3.9 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए करों से हासिल करेगा जो कि कम किए गए लक्ष्य 4.8 ट्रिलियन से भी 19 फ़ीसदी कम है.
इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images
कोरोना वायरस
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को 1.38 अरब डॉलर का रैपिड फाइनेंस पैकेज़ भी दिया है ताकि वह कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट में भुगतान संतुलन जैसी समस्याओं से बच सके.
शेख ने बताया है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस साल में एक से डेढ़ फ़ीसदी तक संकुचित होने की आशंका है.
ये कहते हुए शेख ने आईएमएफ़ की ओर से जताई गई आशंकाओं पर आधिकारिक मुहर लगाई है.
पाकिस्तान साल 2019-20 में 2.4 फ़ीसदी की दर से आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहा था. ऐसा करते हुए इमरान सरकार को अपनी अर्थव्यवस्था को खड़ा करने में मुश्किल का सामना करना पड़ा रहा है.
इमेज स्रोत, RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images
विदेशी निवेश घटने का संकट
इसके साथ ही पाकिस्तान के सामने करेंट अकाउंट और विदेशी निवेश कम होने जैसी समस्याएं भी हैं.
शेख ने कहा, "राजस्व को बहुत जोरदार झटका लगा है. इसके साथ ही विदेशों से आने वाला पैसा भी नहीं आ रहा है. और इस सबसे ऊपर लोग परेशान हो रहे हैं."
विश्लेषकों की मानें तो मित्र देश, आर्थिक संस्थान, जी20 समूह के देशों और विकास के काम में जुटे साथियों की ओर से मिसले स्विफ़्ट लोन, मदद और कर्ज को चुकाने में राहत पाकिस्तान के लिए वह वित्तीय राहत देगी जिससे पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था चलाने में कामयाब हो पाएगा.
शेख बताते हैं कि पाकिस्तान ने जी20 देशों की ओर से 70 देशों के लिए प्रस्तावित किए कर्ज में राहत को हासिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक साल 1.8 अरब डॉलर का कर्ज चुकता करने में समर्थ नहीं होगा.
उन्होंने कहा, "विश्व बैंक और एशियन विकास बैंक हमें ख़ास पैकेज़ दे रहे हैं. अगर हमारे कर्जदाता इस समय हमारा दरवाजा खटखटाने नहीं आते हैं तो हम इस पैसे को पाकिस्तान में जरूरी मदों में खर्च कर सकते हैं. "
शेख के सामने साल 2020-2021 के लिए बजट को पेश करने का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा, "पहला लक्ष्य ये है कि हमारे लोगों को कोरोना के बुरे प्रभाव से बचाना है और अपनी अर्थव्यवस्था को भी इस समस्या से बचाना है."
इसके साथ ही ग़रीबों को पैसे देने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, "हमें कोशिश ये करनी चाहिए कि हम अपने उद्योगों को चलाते रहें ताकि हमारा निर्यात प्रभावित न हो."
इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images
डिफेंस पर खर्च भी हो सकता है कम
पाकिस्तान पहले ही अपने उद्योगों को दोबारा से चलाने के लिए कई राहत पैकेज़ देने की घोषणा कर चुका है जो कि 6.31 अरब डॉलर के होंगे.
इसके साथ 1.2 करोड़ लोगों को पैसे देने की प्रक्रिया चल रही है.
हालांकि, कोई ये नहीं जानता है कि कोरोना वायरस संकट कब तक जारी रहेगा. लेकिन शेख का कहना ये है कि सरकार आगामी बजट में अपने घर्चे कम करके राजकोषीय घाटा कम कर सकती है. खर्चा कम करने की मदों में डिफेंस भी शामिल है.
शेख ने कहा है कि ये एक ऐसा मसला है जिस पर बातचीत जारी है.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- ‘फ़्लू’ जो कोरोना वायरस से भी ज़्यादा जानलेवा था
- कोरोना वायरस कैसे आपका धंधा-पानी मंदा कर रहा है?
- कोरोना वायरस: क्या मास्क आपको संक्रमण से बचा सकता है?
- क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस अभी की दुनिया को पूरी तरह से यूं बदल देगा
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: क्या गर्भ में ही मां से बच्चे को हो सकता है?
- कोरोना के बाद की दुनिया में राष्ट्रवाद, निगरानी और तानाशाही बढ़ेगी
- कोरोना काल में कैसे बनाए रखें अपनी रोमांटिक लाइफ़
- कोरोना वायरस: वो महिला जिन्होंने घरेलू मास्क घर-घर पहुंचाया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)