अमरीका में उड़ते विमान के इंजन में लगी आग, मलबा बनकर गिरा

इमेज स्रोत, BROOMFIELD PD
अमरीका में बोइंग जेट विमान के एक इंजन में आग लग गई और इंजन का मलबा रिहाइशी इलाके में जा गिरा.
ये घटना डेनवर के नज़दीक हुई जहां विमान के उड़ान भरने के बाद उसका एक इंजन फेल हो गया.
बोइंग 777 विमान में 231 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे. इंजन में आग लगने के बावजूद ये विमान सकुशल डेनवर हवाई अड्डे पर लौटकर उतरने में कामयाब हुआ.
ब्रूमफील्ड कस्बे की पुलिस ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें नज़र आ रहा है कि विशाल इंजन का बाहरी फ्रेम एक घर के सामने गार्डन में गिरा है.
ये विमान डेनवर से होनोलुलु के लिए रवाना हुआ था.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि फ्लाइट 328 के दाएं इंजन में ख़राबी आई थी.
इमेज स्रोत, BROOMFIELD PD
ब्रूमफील्ड पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा है कि मलबे को हाथ ना लगाएं ताकि जांच पर कोई असर ना पड़े.
इमेज स्रोत, BROOMFIELD PD VIA EPA
ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में दिखाई देता है कि इंजन से धुआं निकल रहा है. एक वीडियो भी सामने आया है जो विमान के अंदर से बनाया गया है जिसमें खिड़की के सामने इंजन में लगी आग साफ़ नज़र आ रही है.
एक स्थानीय व्यक्ति ने सीएनएन को बताया कि उन्होंने विमान से मलबा गिरता हुआ देखा और अपने बच्चों के साथ भागकर सुरक्षित जगह पर पनाह ली.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)