पाकिस्तान किस बात पर है ब्रिटेन से नाराज़, भारत पर भी सवाल

इमेज स्रोत, FABRICE COFFRINI/AFP via Getty Images
पाकिस्तान की मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मज़ारी
इमरान ख़ान कैबिनेट में मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मज़ारी ने ब्रिटेन आने वाले पाकिस्तानियों के लिए निर्धारित कोविड प्रोटोकोल को लेकर नाराज़गी जाहिर की है.
उनकी शिकायत है कि ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट से हटा लिया है लेकिन पाकिस्तान को नहीं.
दरअसल, ब्रिटेन ने संयुक्त अरब अमीरात, क़तर, भारत और बहरीन को रेड लिस्ट से हटाकर अंबर लिस्ट में रखा है.
इसका मतलब ये हुआ कि इन देशों से आने वाले लोगों को ब्रिटेन में अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा और निगेटिव पाए जाने की सूरत में उन्हें क्वारंटीन में नहीं रहना होगा. उन्हें ब्रिटेन से मान्यता प्राप्त वैक्सीन पूरी खुराक भी दी जाएगी.
पाकिस्तान का नाम अब भी ब्रिटेन की इस रेड लिस्ट में है.
शिरीन मज़ारी ने क्या कहा?
देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
पाकिस्तान को रेड लिस्ट में रखने पर नाराज़गी जताते हुए शिरीन मज़ारी ने कहा, "ये हास्यास्पद है! ब्रिटिश सरकार में भारत से लगाव रखने वाले लोगों की चलती है. कोरोना महामारी को भारत ने जितने ख़राब तरीके से हैंडल किया है, वो दुनिया के सामने ज़ाहिर है लेकिन इसके बावजूद भारत को अंबर लिस्ट में डाल दिया गया जबकि पाकिस्तान को रेड लिस्ट में ही रखा गया है. लेकिन जब विपक्षी सांसदों को दबाव पड़ा तो उन्होंने ये कमज़ोर सी दलील दी कि पाकिस्तान ने डेटा शेयर नहीं किया था."
उन्होंने आगे ये कहा, "सच तो ये है कि ब्रिटेन की सरकार ने पाकिस्तान से कभी भी आँकड़े मांगे ही नहीं. लेकिन ये आँकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. क्योंकि पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के पास रोज़ाना कोविड डेटा अपडेट करने की एक ठोस व्यवस्था है. और ब्रिटेन के साथ ये आँकड़े शेयर किए गए थे. इससे पहले ब्रिटेन ने एक और बहाना दिया था कि भारतीयों की तुलना में पाकिस्तानी यात्री अधिक संक्रमित पाए जा रहे हैं! वे ग़ैरवाजिब तरीक़े से नियम बदल रहे हैं."
इमेज स्रोत, Leon Neal/Getty Images
ब्रिटेन में क्या है कोविड प्रोटोकॉल
पाकिस्तानी अख़बार 'डॉन' के मुताबिक़ ब्रिटेन आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल की 'ट्रैफ़िक' लाइट जैसी व्यवस्था है.
कोविड संक्रमण के मामले में कम जोख़िम वाले देशों को ग्रीन लिस्ट में रखा गया है. यानी इन देशों से ब्रिटेन आने वाले लोगों पर क्वारंटीन में रहने की शर्त लागू नहीं होगी.
ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में ग्रीन लिस्ट में बदलाव करके उसमें जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्लोवेनिया, लातिविया, रोमानिया और नॉर्वे को इसमें शामिल किया था.
मीडियम रिस्क वाले देशों को अंबर लिस्ट में रखा गया है. इसके बाद रेड लिस्ट है. रेड लिस्ट वाले देशों से आने वाले लोगों को ब्रिटेन के एक होटल में दस दिन आइसोलेशन में गुज़ारना पड़ता है.
पाकिस्तान को अप्रैल की शुरुआत में रेड लिस्ट में शामिल किया गया था. उसके बाद जब भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ने लगे तो ब्रिटेन में 19 अप्रैल को भारत का नाम रेड लिस्ट में जोड़ लिया.
लेकिन आठ अगस्त को ब्रिटिश सरकार ने भारत, बहरीन, क़तर और संयुक्त अरब अमीरात को रेड लिस्ट से हटाकर अंबर लिस्ट में शामिल करने का फ़ैसला किया जबकि पाकिस्तान को रेड लिस्ट में ही रखा गया.
ब्रितानी सांसदों ने की आलोचना
ब्रिटेन में रविवार को कोरोना संक्रमण के 27,429 मामले रिपोर्ट हुए थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ रविवार को 39 लोगों की मौत हुई है. इन लोगों की मौत कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के 28 दिनों के भीतर हुई है.
इससे एक दिन पहले ब्रिटेन में 28,612 मामले रिपोर्ट हुए थे जबकि 103 लोगों की मौत हुई थी.
ब्रिटेन की विपक्षी सांसद और लेबर पार्टी की नेता सारा ओवेन ने बोरिस जॉनसन की सरकार के फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, "ट्रैवल लिस्ट में ताज़ा बदलाव के औचित्य को समझना मुश्किल है. ख़ासकर तब जब कि वैक्सीन रेट को भी ध्यान में रखा जाए तो... जब आप इस तरह के आंकड़े देखते हैं तो टोरी पार्टी के मंत्रियों को इस बात की सफ़ाई देनी होगी कि क्यों भारत को अबर लिस्ट में रखा गया है जबकि पाकिस्तान और दूसरे देश रेड लिस्ट में हैं."
ब्रिटिश सांसद यास्मिन कुरैशी ने सरकार से पूछा है कि "यूएई, क़तर, भारत और बहरीन को अंबर लिस्ट में रखा गया है. ये अच्छी बात है लेकिन पाकिस्तान को रेड लिस्ट में. जबकि पाकिस्तान में कोरोना के किसी वैरिएंट को लेकर चिंता की स्थिति नहीं है. लेकिन वो फिर भी रेड लिस्ट में है. दूसरी तरफ़ भारत से डेल्टा वैरिएंट शुरू हुआ लेकिन वो अंबर लिस्ट में है."
भारत में कोरोना महामारी की स्थिति
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 35,499 दर्ज किए गए और 447 लोगों की मौत हुई.
इस दौरान 43,910 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं. आईसीएमआर के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में 13,17,871 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया.
देश में मौजूदा रिकवरी रेट 97.40% है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार अब संक्रमण के कुल 3,10,99,771 मामले हैं जिनमें 4,02,188 मामले एक्टिव हैं.
संक्रमण की चपेट में आकर अब तक चार लाख 28 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने जान गँवाई है. वहीं, 3,10,99,771 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. देश में 50 करोड़ 86 लाख से ज़्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
पाकिस्तान के हालात
पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 4040 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ इसके साथ ही पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 83298 हो गई है.
पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 53,528 सैंपल्स टेस्ट किए गए थे जिनमें 4040 पॉज़िटिव पाए गए. पाकिस्तान में इस समय पॉजिटिविटी रेट 7.54 फ़ीसदी है.
पाकिस्तान में कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी पाबंदियां 31 अगस्त तक लागू रहेंगी. वहां फिलहाल 19 अगस्त तक स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है.
इमेज स्रोत, EPA/SHAHZAIB AKBER
पाकिस्तान के एक वैक्सीन सेंटर पर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे लोग
कॉपी - विभुराज
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)