कॉक्रोच खाओ और जान गंवाओ!

अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में आयोजित एक 'कॉक्रोच- खाओ' प्रतियोगिता के विजेता की मौत हो गई है.
डियरफील्ड शहर में हुई इस प्रतियोगिता में 32 साल के एडवार्ड आर्कबोल्ड विजेता रहे, लकिन दर्जनों कॉक्रोच और कुछ दूसरे कीड़े-मकोड़े खाने के बाद तुरंत उनकी मौत हो गई.
इस प्रतियोगिता का आयोजन शहर के एक सांप और मकोड़े बेचने वाले स्टोर बेन सीगल रेप्टाइल स्टोर ने किया था और प्रथम पुरुस्कार था एक अजगर.
अधिकारियों को अभी ऑटोप्सी के नतीजो का इंतज़ार है जिससे पता चलेगा कि आर्कबोल्ड की मौत किस वजह से हुई.
शुक्रवार रात हुई इस अजीबोग़रीब प्रतियोगिता में लगभग 20 लोगों ने हिस्सा लिया था. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि किसी दूसरे व्यक्ति की तबीयत ख़राब नहीं हुई.
ज़हरीला?
तो क्या कॉक्रोच खाने से मौत हो सकती है?
समाचार एजेंसी एपी से बात करते हुए कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय में कीटविज्ञान के प्रोफेसर माइकल एडम्स ने कहा, "अगर वो कॉकरोच किसी बैक्टीरिया ये जीवाणु से दूषित थे तभी वो खाने के लिए असुरक्षित रहें होंगें. वैसे कॉकरोच और उस जैसे कीड़े-मकोड़ों में कोई ज़हर नहीं होता."
स्टोर के मालिक बेन सीगल ने कहा, "हमें बहुत बुरा लग रहा है. ऐसा लग रहा था कि वो अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं और वो बिल्कुल ठीक नज़र आ रहे थे."
सीगल के एक वकील ने कहा कि सभी प्रतियोगियों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किया था जिसके अनुसार 'वो इस गैर-पारंपरिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की जिम्मेदारी खुद उठाते हैं."
दुकान के मालिक ने बताया कि आर्कबोल्ड अजगर जीतने के बाद उससे अपने उस दोस्त को गिफ्ट देना चाहते हैं जिसने प्रतियोगिता के बारे में बताया था.