ज्वालामुखी से फूटती दहशत
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में स्थित माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी में शनिवार सुबह से लावा निकलना शुरू हुआ. इसकी राख और पत्थर के दायरे में दो किलोमीटर के इलाक़े हैं और इससे 14 लोगों की मौत हो गई है.
-
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में सक्रिय माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी से शनिवार सुबह से लावा निकलने लगा. अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में यह सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट है.
-
माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी से शनिवार को निकली राख से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर भागती एक महिला
-
माउंट सिनाबुंग बहुत पहले से सुलग रहा था. 27 जनवरी को ली गई इस तस्वीर में ज्वालामुखी से लावा निकलते देखा जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि ज्वालामुखी के लावा निकलने की घटना के बाद से अबतक 29 हज़ार लोग अपने घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों को जा चुके हैं.
-
ज्वालामुखी से निकली राख, पत्थर और गैस से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर जाने की तैयारी में ग्रामीण और पत्रकार.
-
माउंट सिनाबुंग, इंडोनेशिया में सक्रिय 130 ज्वालामुखियों में से एक है. गांव छोड़ने के बाद रास्ते में आराम करते ग्रामीण.
-
माउंट सिनाबुंग से निकली राख से बहुत से लोग घायल हो गए. ऐसे ही एक घायल का काबनझे अस्पताल में मरहम-पट्टी करतीं एक नर्स.
-
ज्वालामुखी के धधकने के बाद बहुत से घायलों को अस्पताल लाया गया. अस्पताल में एक व्यक्ति की पहचान करने के बाद उनके एक रिश्तेदार रोने लगे.
-
माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी की राख की चपेट में आकर मरे एक व्यक्ति का शव लेकर जाते उसके रिश्तेदार.
-
इंडोनेशिया के अधिकारियों के मुताबिक़ माउंट सिनाबुंग के धधकने और उससे निकली राख की चपेट में आकर चार बच्चों और एक शिक्षक समेत क़रीब 14 लोगों की मौत हो गई.
तस्वीरों में
खाने के रंग-बिरंगे ज़ायके
- 25 अप्रैल 2018
किस पर रही सबसे ज्यादा दर्शकों की नज़र
- 22 अप्रैल 2018
वो तस्वीरें जिनसे आपकी नज़रें नहीं हटेंगी
- 18 अप्रैल 2018