इराक़ः ऑस्ट्रेलियाई था आत्मघाती हमलावर

आस्ट्रेलिया का कहना है कि इराक़ में पिछले हफ़्ते एक आत्मघाती हमले में खुद की और कई अन्य लोगों की जान लेने वाला 18 वर्षीय युवक मेलबर्न का था.
गुरूवार को बग़दाद के पास बाज़ार में एक युवक ने अपने शरीर पर बांधे हुए विस्फ़ोटकों को डेटोनेट कर अपने अलावा तीन और लोगों की जान ले ली थी. इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे.
चरमपंथी संगठन आईएसआईएस ने बाद में ट्विटर पर एक संदेश में कहा था कि यह हमला उसने करवाया था और आत्मघाती हमलावर का नाम अबू बक्र अल-ऑस्ट्रेली बताया था.
ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने एक बयान में कहा था कि यह ख़बर 'विचलित करने वाली घटना' है.
उन्होंने कहा, "सरकार आईएसआईएस और इराक़, सीरिया में सक्रिय अन्य चरमपंथी गुटों के हिंसक कार्यों की भर्त्सना करती है. सरकार ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की इन घटनाओं में संलिप्तता को लेकर बेहद चिंतित है."
ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की संलिप्तता ने "ऑस्ट्रेलिया की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर ख़तरा पैदा किया है क्योंकि ऐसी घटनाओं में संलिप्त लोग घर लौटकर यहां भी हिंसा जारी रखने की कोशिश करते हैं."
बयान में आगे कहा गया है कि इराक़ और सीरिया में जारी संघर्ष में यह दूसरा ऑस्ट्रेलियाई आत्मघाती हमलावर था.
पिछले हफ़्ते विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा था कि सरकार युवा ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को कट्टर बनने से रोकने की जीतोड़ कोशिश कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)