यूक्रेन: सेना पर ख़र्च होंगे तीन अरब डॉलर

यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने घोषणा की है कि सेना को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करने पर तीन अरब डॉलर ख़र्च किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि रूस समर्थक विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सेना के 'थकाऊ' अभियान को देखते हुए सैन्य उपकरणों पर यह धनराशि ख़र्च की जाएगी.
कीएफ़ में सैन्य परेड से पहले पोरोशेंको ने कहा, "यूक्रेन पर सैन्य आक्रमण का ख़तरा बना रहेगा."
इस बीच, पूर्वी यूक्रेन में लड़ाई जारी है. वहाँ पिछले कुछ महीनों के संघर्ष में दो हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं.
पोरोशेंको ने कहा कि सैन्य उपकरणों पर यह ख़र्च 2015-17 के दौरान किया जाएगा.
लाखों बेघर
पूर्वी दोनेत्स्क में जारी संघर्ष के चलते 3 लाख 30 हज़ार से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के एक संवाददाता ने शनिवार को दोनेत्स्क शहर में एक बच्चे समेत छह आम नागरिकों के शव देखे.
रूस समर्थक पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने 2009 में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली सैन्य परेड को समाप्त कर दिया था, उसके बाद पहली बार ऐसे आयोजन होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)