पाकिस्तानः 40 लड़ाकों का मारने का दावा

पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग ने दावा किया है कि बुधवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान के दत्ता खेल इलाक़े में हवाई हमलों में कम से कम 40 चरमपंथी मारे गए हैं.
सेना के अनुसार मारे गए चरमपंथियों में विदेशी लड़ाकें भी शामिल हैं.
हालांकि सेना ने मारे गए विदेशी लड़ाकों या उनकी नागरिकता के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है.
सेना के मुताबिक हमलों में चरमपंथियों के पाँच ठिकानों और हथियारों के भंडार को तबाह किया गया.
इससे पहले मंगलवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा की ओर से होने वाले हमले में तीन सुरक्षाकर्मी और 11 चरमपंथी मारे गए थे.
ऑपरेशन ज़र्ब-ए-अज़्ब
सोमवार को सेना ने 15 चरमपंथियों को मारने का दावा किया था.
पाकिस्तान की सेना ने क़बीलाई इलाक़े उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ 12 जून को ऑपरेशन ज़र्ब-ए-अज़्ब शुरू किया था.
जिन इलाक़ो में ऑपरेशन चल रहा है वहाँ स्वतंत्र मीडिया की पहुँच नहीं है.
सेना के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)