व्हाइट हाउस में आया 'घुसपैठिया'

अमरीकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस में एक घुसपैठिए को देखा गया जिसके बाद सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने इसके कुछ हिस्से को खाली कराया गया.
राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार की रात जब व्हाइट हाउस से बाहर गए उसके तुरंत बाद ही उस घुसपैठिए को देखा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने एक आदमी को कूदते हुए घेरे को पार करते देखा गया और फिर वह नॉर्थ पोर्टिको की इमारत की तरफ दौड़ता हुआ नज़र आया.
ओबामा ने कैंप डेविड के लिए अपने हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी ही थी, जब यह वाकया हुआ.
इस कॉम्प्लेक्स में काम कर रहे कर्मचारियों और संवाददाताओं को परिसर के बाहर निकाला गया.
व्हाइट हाउस के पश्चिमी हिस्से को लगभग पूरी तरह खाली कराया गया.
पिछले हफ़्ते 9/11 हमले की बरसी थी. सीक्रेट सर्विस ने घेरे को पार कर अंदर घुसने वाले उस अनजान व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)