रॉकफ़ेलर ब्रदर्स अब जीवाश्म ईंधन से परे
तेल उद्योग से बेशुमार दौलत कमाने वाले अमरीका के रॉकफ़ेलर परिवार का कहना है कि उनकी करोड़ों डॉलर की कल्याणकारी संस्था अब स्वच्छ ऊर्जा में ध्यान देने की योजना बना रही है.
रॉकफ़ेलर ब्रदर्स फंड आज न्यूयॉर्क में इस बाबत घोषणा करेगा कि अगले कुछ वर्षों में कैसे वो जीवाश्म ईंधन में लगा अपना निवेश निकाल कर स्वच्छ ऊर्जा में लगाएगा.
दुनिया में कई जानी मानी संस्थाओं ने मिलकर वैश्विक स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने के लिए गठबंधन किया है जिसमें से रॉकफ़ेलर ब्रदर्स फंड भी है.
यह रॉकफ़ेलर समूह की सामाजिक कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था है.
अरबों डॉलर जीवाश्म इंधन से बाहर
इस वैश्विक गठबंधन से जुड़ी संस्थाएं जीवाश्म ईंधन में लगे अपने 50 अरब डॉलर निवेश को निकाल कर स्वस्छ ऊर्जा में लगाने वाली हैं.
रॉकफ़ेलर ब्रदर्स फंड की ये घोषणा मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से ठीक पहले हो रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)