न्यूज़ अलर्ट: आएगी मॉम की फ़ोटोग्राफ़ी
मंगलयान मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचने के बाद मंगल की नई तस्वीरें खींच कर इसरो तक भेज चुका है लेकिन ये तस्वीरें अभी जारी नहीं हुई हैं.
गुरुवार को ये तस्वीरें जारी होनी है जिससे मंगल के बारे में नई जानकारी भी मिल सकेगी.
ख़बरों के अनुसार ये तस्वीरें मीडिया के लिए जारी होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाई जाएंगी. इसरो ने कहा है कि तस्वीरों की क्वालिटी अच्छी है.
मंगलयान ने अब तक दस तस्वीरें भेजी हैं.
'मेक इन इंडिया' प्लान
केंद्र सरकार का 'मेक इन इंडिया' प्लान गुरुवार को लॉंच हो रहा है. यह प्रचार अभियान भारत को वैश्विक स्तर पर मैन्युफ़ैक्चरिंग का अड्डा बनाने की कोशिशों के तहत शुरु किया जा रहा है ताकि दुनिया भर के उद्योगपति भारत की तरफ़ आकर्षित हों और अपना माल यहां बनवाएं.
यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही लॉन्च करेंगे. अपनी अमरीका यात्रा से पहले इस अभियान को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री बिज़नेस घरानों को साफ़ संदेश देने की कोशिश में हैं कि भारत बिज़नेस के लिए एक बेहतर जगह है.
इस ख़बर पर होगी बीबीसी हिंदी की नज़र.
सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क में
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले वो कई देशों के विदेश मंत्रियों से मिलकर ज़मीन तैयार कर रही हैं.
ख़बरों के अनुसार सुषमा स्वराज पाकिस्तान के विदेश मंत्री से गुरुवार को न्यूयॉर्क में मिलने वाली हैं.
हिजाब पर बवाल
इमेज स्रोत, Reuters
क़तर की महिला खिलाड़ियों को हिजाब पहन कर खेलने की अनुमति नहीं मिली.
एशियाड के महिला बॉस्केट बॉल खेलों में हिजाब को लेकर विवाद शुरु हो गया है. क़तर की महिला बॉस्केट बॉल टीम की खिलाड़ियों ने इस पर आपत्ति की है कि उन्हें हिजाब पहन कर क्यों खेलने नहीं दिया जा रहा है.
मंगोलिया के ख़िलाफ़ क़तर का मैच था लेकिन जब खिलाड़ियों ने हिजाब नहीं उतारा तो मैच बिना खेले ही मंगोलिया को विजयी घोषित कर दिया गया.
क़तर ने इस पर आपत्ति की है और संभवत गुरुवार को क़तर की टीम एशियाड से अलग हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो संभवत: पहली बार होगा कि कोई देश हिजाब के मुद्दे पर पूरे एशियाड खेलों का बहिष्कार करे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)