ओबामा ने आईएस को 'मौत का नेटवर्क' बताया

इमेज स्रोत, REUTERS
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ख़िलाफ़ युद्ध में और ज़्यादा देशों से शामिल होने के लिए कहा है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए ओबामा ने इस्लामिक स्टेट संगठन को 'मौत का नेटवर्क' करार दिया.
ओबामा ने कहा, "इस तरह के हत्यारे सिर्फ ताक़त की भाषा समझते हैं. इसलिए अमरीका एक व्यापक गठबंधन के साथ मौत के इस नेटवर्क को बर्बाद करने के लिए काम करेगा. इस कोशिश में हम अकेले कार्रवाई नहीं करेंगे. न ही हमारा इरादा अमरीकी सेनाओं को विदेशी ज़मीन पर कब्जे के लिए भेजने का है."
ज़मीनी लड़ाई नहीं
इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका ने सीरिया और तुर्की की सीमा पर आईएस के ठिकानों पर हमले किए हैं
ओबामा ने आईएस के साथ सीधी ज़मीनी लड़ाई से एक बार फिर इनकार किया. उन्होंने कहा, "हम आईएस को खदेड़ने के लिए हवाई हमलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इन चरमपंथियों के ख़िलाफ़ ज़मीनी लड़ाई के लिए सशस्त्र सेनाओं को प्रशिक्षित कर सकते हैं."
उन्होंने कहा कि इन चरमपंथियों की वित्तीय सहायता रोकने और नए लड़ाकों के उनके साथ जुड़ने से रोकने की दिशा में काम किया जाएगा.
ओबामा ने कहा कि आईएस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ गठबंधन में शामिल होने के लिए 40 से अधिक देशों ने पेशकश की है. उन्होंने कहा, "आज मैं दुनिया से इस प्रयास में जुड़ने की अपील करता हूं."
चौराहे पर दुनिया
उन्होंने कहा कि विश्व आज 'युद्ध और शांति' और 'डर और उम्मीद' के चौराहे पर खड़ा है.
इमेज स्रोत, AFP
ओबामा ने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह एक उदाहरण है कि तब क्या होता है जब देश अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का सम्मान नहीं करते.
उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से कूटनीति का रास्ता अपनाने और शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र के आदर्शों पर चलने की सलाह दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)