सारकोज़ी के ख़िलाफ़ जाँच निलंबित

इमेज स्रोत, AFP
फ़्रांसीसी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी के ख़िलाफ़ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले की जाँच निलंबित कर दी गई है.
न्यायिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्टों में कहा गया है कि अब पेरिस की अपील कोर्ट सारकोज़ी की याचिका का अध्ययन करेगी, जिसमें उन्होंने मामला रद्द करने की अपील की है.
वैसे 59 वर्षीय सारकोज़ी पर कई अन्य मामले भी चल रहे हैं.
पिछले हफ़्ते सारकोज़ी ने कहा था कि वह विपक्षी यूएमपी पार्टी के नेतृत्व के लिए दावा पेश करेंगे.
उनके इस क़दम को 2017 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
इमेज स्रोत, Patrick Hertzog AFP
सारकोज़ी पर लीबिया के दिवंगत नेता मुअम्मर ग़द्दाफ़ी से संबंध रखने के आरोप लगते रहे हैं.
राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद से ही सारकोज़ी सुर्ख़ियों से दूर रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें कई मामलों में जाँच का सामना करना पड़ा है.
निलंबित किया गया भ्रष्टाचार का यह मामला उनके अन्य मामले देख रहे जजों को प्रभावित करने से संबंधित है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक ये मामला कई महीनों तक निलंबित रह सकता है.
सारकोज़ी पर लीबिया के पूर्व नेता कर्नल मुअम्मर ग़द्दाफ़ी से संबंध रखने और 2012 के चुनाव अभियान में अवैध धन के इस्तेमाल के मामले चल रहे हैं.
सारकोज़ी सभी आरोपों को नकारते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)