फ़्रांस में बाढ़ के बाद का 'अनोखा मंज़र'

दक्षिण फ़्रांस के एक शहर मॉप्लीये में सोमवार को दूसरी बार हुई मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई.
शहर में इस सप्ताह दूसरी बार बाढ़ की स्थिति देखने को मिली है.
इसके कारण हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी.
भूमध्य सागर के किनारे स्थित यह मॉप्लीये फ़्रांस का तीसरा सबसे बड़ा शहर है.
यह फ़्रांस की राजधानी पेरिस से लगभग 748 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से पैदा हुए हालात का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.
बाढ़ के बाद एक कार तो पेड़ से लटकती हुई नज़र आई.
शहर में आई भयानक बाढ़ के कारण मॉप्लीये शहर और आसपास के इलाक़ों के विस्थापित हज़ारों लोगों के ठहरने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए थे.
इस तस्वीर में नज़र आने वाली एक कार को तो मानो बाढ़ के पानी ने सिर के बल खड़ा होने के लिए मज़बूर कर दिया.
बाढ़ से आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ.
बाढ़ के पानी की रफ़्तार का असर लोगों की ज़िंदगी को गति देने वाली कारों पर पड़ा.
बाढ़ के कारण लोग तो सुरक्षित जगहों के लिए चले गए, लेकिन भला ये कारें कहां जातीं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)