'थैंकगॉड' फांसी से बचे

नाइजीरिया में एक व्यक्ति जिसने अपने मौत के इंतज़ार में 19 साल बिता दिए, उसे फांसी दिए जाने के वक्त अचानक रिहा कर दिया गया.
एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक़ कैदी जिनका नाम थैंकगॉड इबोस है पिछले साल फांसी पर लटकाए जाने के लिए सूली पर ले जाए गए थे.
तभी अचानक से गार्डों को एहसास हुआ कि उन्हें फांसी पर लटकाए जाने के बजाए गोली मार कर मौत की सज़ा देनी जानी चाहिए.
इसकी वजह से मिले वक्त ने उनके वकीलों को उनकी रिहाई के लिए दलील पेश करने का वक्त दे दिया.
वकीलों ने सैन्य न्यायाधिकरण की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए जिसने थैंकगॉड को दोषी पाया था.
एमनेस्टी का कहना है कि अब ये पता चला है कि उन्हें कादुना राज्य के गवर्नर के आदेश पर रिहा कर दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)