मसर्रत के 'पाकिस्तान प्रेम' पर ट्विटरबाज़ी

पाकिस्तान में ट्विटर पर तस्वीरों के साथ#KashmirBanegaPakistan ट्रेंड कर रहा है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बुधवार को अलगाववादी नेता मसर्रत आलम ने खुलेआम पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे और पाकिस्तान का झंडा लहराया था.
ट्विटरबाज़ी
ट्विटर पर एक यूज़र आयशा बलोच ने लिखा, “यह सबूत काफी है कि कश्मीर कभी भी भारत का हिस्सा नहीं था.”
एक यूजर ने ट्विटर हैंडल @SirajOfficial से लिखा कि संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के मुताबिक कश्मीरियों को उनके भविष्य के बारे में फ़ैसला करने का अधिकार होना चाहिए.
वहीं
एक यूज़र ने ट्विटर हैंडल @Retributions पर लिखा, "कश्मीर बनेगा पाकिस्तान से पहले सवाल ये है कि पाकिस्तान रहेगा पाकिस्तान या नहीं."
हालाँकि सीमा के दोनों तरफ़ बढ़ते इस तनाव से कुछ लोग चिंतित भी हैं.
फ़ातिमा अली ने लिखा, “भारत और पाकिस्तान की तोपें एलओसी पर सक्रिय हैं, अगर हालात बिगड़े तो परमाणु युद्ध का ख़तरा भी है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)