कनाडा चुनाव में लिबरल पार्टी की जीत

कनाडा में विपक्षी लिबरल पार्टी ने संसदीय चुनाव जीत लिया है.
इस तरह कनाडा में कनज़रवेटिव पार्टी का नौ साल का शासन समाप्त हो गया है.
जस्टिन ट्रूडेव सरकार बनाएंगे. निवर्तमान प्रधानमंत्री स्टीफ़न हॉर्पर ने हार स्वीकार कर ली है.
मतदान ख़त्म होने के बाद उन्होंने बताया कि वो ट्रूडेवू को यह कहते हुए बधाई दे चुके थे कि कंजरवेटिव पार्टी बिना झिझक चुनाव परिणाम स्वीकार करेगी.
कनाडा की 338 सीटों वाली संसद में बहुमत के लिए 170 सीटों पर जीत ज़रूरी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)