
पूरे राजकीय सम्मान के साथ जयललिता को दफ़नाया गया
कुछ महीनों से बीमार चल रहीं जयललिता का सोमवार देर रात अपोलो अस्पताल में निधन. क्या चल रहा है तमिलनाडु में? बीबीसी हिंदी विशेष.
कुछ महीनों से बीमार चल रहीं जयललिता का सोमवार देर रात अपोलो अस्पताल में निधन. क्या चल रहा है तमिलनाडु में? बीबीसी हिंदी विशेष.
लाइव रिपोर्टिंग
time_stated_uk
जयललिता को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफ़नाया गया.
लोगों की भारी भीड़ के बीच जयललिता की अंतिम यात्रा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ये तस्वीर शेयर की है.
Post update
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में दी जयललिता को श्रंद्धांजलि
अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़
Post update
जयललिता का पार्थिव शरीर जिस राजाजी हॉल (पूर्व में बैन्क्वेटिंग हॉल, मद्रास) में रखा गया है उसे जॉन गोलडिंगम नामक ब्रितानी ने टीपू सुल्तान पर ब्रितानी सेना की जीत की ख़ुशी में बनाया था.
जब जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे रजनीकांत
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राजाजी हॉल जाकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी.
Post update
जयललिता का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगा
Post update
राजनेताओं, फ़िल्मी सितारों, क्रिकेटरों हज़ारों समर्थकों का चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचना जारी है.
Post update
चेन्नई से बीबीसी संवाददाता संजोय मजूमदार का कहना है कि वीआईपी ही अम्मा के पार्थिव शरीर तक पहुँच पा रहे हैं जबकि आम आदमी को उनकी झलक लेने में दिक्कत हो रही है.
अम्मा के निधन से सदमे में समर्थक
Video content
अपने शोक संदेश में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि जयललिता एक करिश्माई नेता थी, जिन्हें तमिलनाडु के लोग हमेशा अम्मा के रूप में याद करेंगे.
Post update
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या जयललिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
Post update
जब तपते रेगिस्तान में जयललिता को एमजीआर ने गोद में उठाया
Post update
Post update
जब जयललिता मदर टेरेसा से मिलीं थीं.
Post update
'जयललिता के बाद शशिकला ही हैं...'
Post update
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और जयललिता की क़रीबी शशिकला को सांत्वना दी.