कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर गुरुवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.
तमिलनाडु ने नीट परीक्षा रद्द करने की गुज़ारिश
तमिलनाडु राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सी विजयभास्कर ने केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन को पत्र लिख कोरोना महामारी के मद्देनज़र
नीट परीक्षा रद्द करने की गुज़ारिश की है.
उन्होंने पत्र में कहा, "संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए परीक्षा का आयोजन
करना छात्रों का जीवन ख़तरे में डालने जैसा होगा."
वैटिकन की ओर से घोषणा की गई है कि पोप फ़्रांसिस अगले महीने से सीमित संख्या में आए लोगों के बीच अपना साप्ताहिक संदेश देने का कार्यक्रम फिर से शुरू करेंगे.
बताया गया है कि बुधवार 2 सितंबर को सुबह 9ः30 बजे वैटिकन में लोगों को आने की अनुमति होगी और वहाँ साफ़-सफ़ाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
वैटिकन ने कहा है कि इसके लिए टिकट ज़रूरी नहीं होगा, पर अधिकतम 500 सीटों की व्यवस्था होगी.
पोप का सार्वजनिक संदेश देने का साप्ताहिक कार्यक्रम छह महीने पहले स्थगित कर दिया गया था और तब से इसका सीधा प्रसारण हो रहा था.
महाराष्ट्रः लगभग 15 हज़ार नए मामले
देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते एक दिन में 14,888 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,18,711 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़किम जोंग उन ने कहा, कोरोना को दूर रखने के प्रयासों में कुछ कमियाँ रह गईं
Getty ImagesCopyright: Getty Images
किम जोंग उन ने हाथ में सिगरेट लेकर पोलित ब्यूरो की बैठक में हिस्सा लियाImage caption: किम जोंग उन ने हाथ में सिगरेट लेकर पोलित ब्यूरो की बैठक में हिस्सा लिया
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के अधिकारियों को कोरोना महामारी और इस सप्ताह आने वाले एक तूफ़ान के ख़तरे की तैयारी करने के लिए कहा है.
किम जोंग उन ने अपनी सेहत को लेकर पिछले कुछ समय से चल रही अटकलों के बीच पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक को संबोधित किया.
उत्तर कोरिया ने अभी तक कोरोना संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहीं की है.
मगर समझा जाता है कि अगर महामारी फैली तो उत्तर कोरिया में इसका गंभीर असर पड़ सकता है क्योंकि वहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्था खस्ताहाल बताई जाती है.
मंगलवार को हुई बैठक में सिगरेट पीते हुए किम जोंग उन ने कहा कि इस 'पनपते वायरस' को दूर रखने में सरकार के 'प्रयासों में कुछ कमियाँ' रह गई थीं.
उत्तर कोरिया की मीडिया ने ये ख़बर जारी की है, मगर इस बारे में ज़्यादा ब्यौरा नहीं दिया है.
उत्तर कोरिया लंबे समय से दावा करता रहा है कि उनके यहाँ किसी को भी संक्रमण नहीं हुआ है, मगर उसके दावे पर सवाल किए जाते हैं.
पिछले कई सप्ताहों से वहाँ से ना तो किसी मामले के सामने आने की ख़बर दी गई है ना ही मीडिया में दोबारा ऐसा कोई दावा किया गया है कि वहाँ संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है.
हालाँकि, कुछ समय पहले वहाँ दक्षिण कोरिया से सटे एक इलाक़े में एक संदिग्ध मामले का पता चला था, मगर सरकारी तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया.
इस बीच बावी नाम के एक तूफ़ान के इस सप्ताह उत्तर कोरिया पहुँचने की संभावना है.
बीबीसी की सोल संवाददाता लॉरा बिकर का कहना है कि ये तूफ़ान उत्तर कोरिया मेंं भारी तबाही मचा सकता है जहाँ पहले से ही इस साल लंबे समय तक मानसून की बारिश होती रही है.
अगस्त में हुई बारिश के बाद वहाँ बड़े पैमाने पर बाढ़ आई थी.
और अब बीबीसी के मौसम केंद्र का कहना है कि वहाँ तूफ़ान से 200-300 मिलीमीटर की बारिश हो सकती है.
स्पेन में कोरोना की खोज के लिए सेना की मदद
ReutersCopyright: Reuters
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ का कहना है कि उनकी सरकार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की खोज के लिए सेना की मदद लेने जा रहे हैं और इसके लिए दो हज़ार सैनिकों को तैनात किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वायरस की खोज में प्रशिक्षित इन दो हज़ार सैनिकों को अलग-अलग प्रांतों में भेजा जा रहा है.
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि मैड्रिड और कैटालोनिया समेत कुछ इलाक़ों में वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी का एक कारण ये है कि वायरस को ट्रैक करने वालों की कमी है.
अभी तक स्पेन में चार लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जो कि पश्चिमी यूरोप में सबसे बड़ी संख्या है. यूरोप में संक्रमण दर भी स्पेन में सबसे ज़्यादा है.
स्पेन में कोरोना से अब तक 29 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.
'हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र पर कोरोना के बादल'
बीबीसी से बातचीत में जेजेपी प्रवक्ता दीपकमल सहारण ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र पर कोरोना के 'बादल' दिखाई पड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा हरियाणा सरकार के कुछ मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.इसके अलावा कुछ अधिकारी भी कोविड-19 की चपेट में हैं.
दीपकमल ने फ़ेसबुक पर कोरोना संक्रमितों की एक लिस्ट डाली है-
1. मनोहर लाल खट्टर
2. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
3. कृषि मंत्री जेपी दलाल
4. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
5. विधायक रामकुमार कश्यप
6. विधायकअसीम गोयल
7. विधायक लक्ष्मण नापा
8. विधायक हरविंदर कल्याण
9. विधायक महिपाल ढांडा
10. OSD to CM भूपेश्वर दयाल
11.मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार
12.MLA हॉस्टल के 3 कर्मचारी
13. विधानसभा, हरियाणा पुलिस और अन्य विभागों के 23 कर्मचारी
14. करनाल के सांसद संजय भाटिया
15. कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी
16. कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता
17. चंडीगढ़ के DC मंदीप बराड़
18.सीएम की कोठी के 10 अन्य कर्मचारी
19. कई अन्य नेता व अधिकारी रिपोर्ट के इंतज़ार में या एहतियातन आइसोलेशन में
दिल्ली में बढ़े हैं कोरोना के मामले: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं. यहां रिकवरी रेट 90 प्रतिशत है. मैंने आदेश दिए हैं कि टेस्ट की क्षमता को आने वाले दिनों में दोगुना किया जाए."
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव
दिलीप कुमार शर्मा
गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए
असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने ख़ुद एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
85 साल के गोगोई ने अपने ट्वीट में कहा, "कल मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. पिछले कुछ दिनों के दौरान जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें तुरंत अपनी कोविड जांच करवा लेनी चाहिए."
2021 में होने वाले असम विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का एक मज़बूत आधार बनाने के उद्देश्य से तरुण गोगोई पिछले कुछ दिनों से कई जगहों की यात्रा कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री की कोविड जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई थी.
इस समय असम में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 94,592 हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 260 हो गई है. हालांकि, 73,090 लोग इस बीमारी से अबतक ठीक हो चुके हैं.
Dilip K SharmaCopyright: Dilip K Sharma
ऑस्ट्रेलिया में 2021 में शुरू हो सकता है एंटीबॉडी थेरेपी का ट्रायल
ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि वे 2021 के शुरू में कोरोनावायरस एंटीबॉडी थेरेपी का इंसानों पर परीक्षण कर पाएंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, शोधकर्ताओं का कहना है कि इस साल के आख़िर तक वैक्सीन का बड़े पैमाने पर ट्रायल शुरू हो सकता है.
इस ट्रायल की शुरुआत विक्टोरिया स्टेट से हो सकती है जहां पर सबसे ज़्यादा संक्रमण फैला है. पिछले 24 घंटों में यहां 24 मौतें दर्ज की गईं.
भारत में पिछले 24 घंटों में 67 हज़ार नए मामले
BBCCopyright: BBC
दिल्ली में बढ़ रहे मामलों को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक
दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बैठक बुलाई है. आज होने वाली इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अधिकारी शामिल होंगे.
भारत में अब तक 3 करोड़ 76 लाख से ज़्यादा सैंपल टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में देश में 8,23,992 सैंपल टेस्ट किए गए. भारत में 25 अगस्त तक कोविड-19 के लिए 3,76,51,512 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
अमरीकी अधिकारी ने प्लाज़्मा थेरेपी को ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ बताने पर मांगी माफ़ी
Getty ImagesCopyright: Getty Images
एफ़डीए कमिश्नर स्टीफ़न हैनImage caption: एफ़डीए कमिश्नर स्टीफ़न हैन
अमरीकी फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए) के शीर्ष
डॉक्टर ने कोविड-19 के इलाज में प्लाज़्मा थेरेपी के फ़ायदों को ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ बताने के लिए माफ़ी मांगी है.
एफ़डीए कमिश्नर स्टीफ़न हैन तब निशाने पर आ
गए थे जब उनकी एजेंशी ने कोरोना वायरस मरीज़ों के लिए आपात स्थिति में प्लाज़्मा
थेरेपी को मंज़ूरी दी थी.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हां में हां
मिलाते हुए हैन ने कहा था कि यह इलाज ज़िंदगी बचाने वाला है.
हालांकि, वैज्ञानिकों ने हैन के बताए आंकड़ों
पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया था. इसमें कहा गया था कि यह मौत की दर 35 फ़ीसदी
तक कम कर सकता है. यह दावा मायो क्लीनिक के एक शुरुआती परिणामों के आधार पर किया
गया है.
ReutersCopyright: Reuters
हैन ने सीबीएस न्यूज़ से कहा है कि आंकड़े
क्या कहते हैं इसे बताने के लिए वो ‘बेहतर काम कर सकते थे.’
उन्होंने इस फ़ैसले पर कहा कि इस इलाज को
आपात स्थिति में देने का फ़ैसला एफ़डीए के वैज्ञानिकों ने किया है जो ‘विज्ञान और आंकड़े के आधार पर
है.’
हैन राजनीति करने को
लेकर आलोचनाएं झेल चुके हैं. उन पर ट्रंप प्रशासन का समर्थन करने के आरोप हैं. ट्रंप
प्रशासन 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र कोविड-19 के इलाज में
तेज़ी ला रहा है.
प्लाज़्मा थेरेपी की घोषणा से एक दिन पहले
राष्ट्रपति ट्रंप ने एफ़डीए पर राजनीतिक कारणों से वैक्सीन के काम में और इलाज के
तरीक़ों में बाधा डालने का आरोप लगाया था.
कोविड-19 के कारण क्या कुछ दुनिया में हो रहा है, आइये जानते हैं...
Getty ImagesCopyright: Getty Images
अमरीका के अलबामा विश्वविद्यालय
में कक्षाएं शुरू होने के एक सप्ताह के बाद कोविड-19 के 566 मामले सामने आए हैं.
मार्च में वसंत की छुट्टियों के बाद पिछले सप्ताह 20,000 से अधिक छात्र
विश्वविद्यालय आना शुरू हुए थे.
नए आंकड़ों के अनुसार, भारत की
राजधानी दिल्ली में बीते सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक चौथाई
की बढ़ोतरी हुई है. 18 से 24 अगस्त के बीच 9,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे
जबकि उससे पहले हफ़्ते में 7,200 मामले सामने आए थे.
अर्जेंटीना में बीते 24 घंटों में
8,713 संक्रमण के नए मामले और 381 मौतें हुई हैं. वहीं, राजधानी ब्यूनस आयर्स में
क्वारंटीन के नियम कड़े कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने संक्रमण और दूसरे क्षेत्रों
में फैलने को लेकर चेताया था.
क्वारंटीन नियमों को तोड़ने पर
ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को छह महीने की जेल हुई है. 28 वर्षीय महिला को सबसे
अधिक प्रभावित विक्टोरिया क्षेत्र से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति दी गई थी
जहां वो होटल में 14 दिनों तक क्वारंटीन नहीं रहीं.
कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण दक्षिण कोरिया
के सियोल में 11 सितंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दो सप्ताह में 200 बच्चे और
स्टाफ़ संक्रमित हुए हैं.
लाइव रिपोर्टिंग
time_stated_uk
Post update
कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर गुरुवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.
तमिलनाडु ने नीट परीक्षा रद्द करने की गुज़ारिश
तमिलनाडु राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सी विजयभास्कर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन को पत्र लिख कोरोना महामारी के मद्देनज़र नीट परीक्षा रद्द करने की गुज़ारिश की है.
उन्होंने पत्र में कहा, "संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए परीक्षा का आयोजन करना छात्रों का जीवन ख़तरे में डालने जैसा होगा."
पोप का साप्ताहिक संदेश 2 सितंबर से फिर शुरू होगा
वैटिकन की ओर से घोषणा की गई है कि पोप फ़्रांसिस अगले महीने से सीमित संख्या में आए लोगों के बीच अपना साप्ताहिक संदेश देने का कार्यक्रम फिर से शुरू करेंगे.
बताया गया है कि बुधवार 2 सितंबर को सुबह 9ः30 बजे वैटिकन में लोगों को आने की अनुमति होगी और वहाँ साफ़-सफ़ाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
वैटिकन ने कहा है कि इसके लिए टिकट ज़रूरी नहीं होगा, पर अधिकतम 500 सीटों की व्यवस्था होगी.
पोप का सार्वजनिक संदेश देने का साप्ताहिक कार्यक्रम छह महीने पहले स्थगित कर दिया गया था और तब से इसका सीधा प्रसारण हो रहा था.
महाराष्ट्रः लगभग 15 हज़ार नए मामले
देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते एक दिन में 14,888 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,18,711 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 295 लोगों की मौत हुई.
कोरोना के बीच परीक्षा देने पर क्या बोले छात्र?
Video content
आईआईटी जेईई और नीट की परीक्षा आयोजित करवाने पर कई तरह मत सुनने को मिल रहे हैं.
केरल में रिकॉर्ड 2,476 नए मामले
केरल में आज 2,476 नए मामले दर्ज किए गए जो राज्य के लिए एक रिकॉर्ड है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में संक्रमित रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 64,354 हो गई है.
बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 257 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़आंध्र प्रदेश में एक दिन में 10,803 नए मामले, अब तक का रिकॉर्ड
आंध्र प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के 10,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं. महामारी शुरू होने के बाद ये राज्य में अब तक का सबसे बड़ा आँकड़ा है.
राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,82,469 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 84 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,541 हो गई है.
बीबीसी हिन्दी डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर'
बीबीसी हिन्दी डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान से
बीबीसी हिन्दी डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर'
बीबीसी हिन्दी डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान से
ब्रेकिंग न्यूज़किम जोंग उन ने कहा, कोरोना को दूर रखने के प्रयासों में कुछ कमियाँ रह गईं
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के अधिकारियों को कोरोना महामारी और इस सप्ताह आने वाले एक तूफ़ान के ख़तरे की तैयारी करने के लिए कहा है.
किम जोंग उन ने अपनी सेहत को लेकर पिछले कुछ समय से चल रही अटकलों के बीच पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक को संबोधित किया.
उत्तर कोरिया ने अभी तक कोरोना संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहीं की है.
मगर समझा जाता है कि अगर महामारी फैली तो उत्तर कोरिया में इसका गंभीर असर पड़ सकता है क्योंकि वहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्था खस्ताहाल बताई जाती है.
मंगलवार को हुई बैठक में सिगरेट पीते हुए किम जोंग उन ने कहा कि इस 'पनपते वायरस' को दूर रखने में सरकार के 'प्रयासों में कुछ कमियाँ' रह गई थीं.
उत्तर कोरिया की मीडिया ने ये ख़बर जारी की है, मगर इस बारे में ज़्यादा ब्यौरा नहीं दिया है.
उत्तर कोरिया लंबे समय से दावा करता रहा है कि उनके यहाँ किसी को भी संक्रमण नहीं हुआ है, मगर उसके दावे पर सवाल किए जाते हैं.
पिछले कई सप्ताहों से वहाँ से ना तो किसी मामले के सामने आने की ख़बर दी गई है ना ही मीडिया में दोबारा ऐसा कोई दावा किया गया है कि वहाँ संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है.
हालाँकि, कुछ समय पहले वहाँ दक्षिण कोरिया से सटे एक इलाक़े में एक संदिग्ध मामले का पता चला था, मगर सरकारी तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया.
इस बीच बावी नाम के एक तूफ़ान के इस सप्ताह उत्तर कोरिया पहुँचने की संभावना है.
बीबीसी की सोल संवाददाता लॉरा बिकर का कहना है कि ये तूफ़ान उत्तर कोरिया मेंं भारी तबाही मचा सकता है जहाँ पहले से ही इस साल लंबे समय तक मानसून की बारिश होती रही है.
अगस्त में हुई बारिश के बाद वहाँ बड़े पैमाने पर बाढ़ आई थी.
और अब बीबीसी के मौसम केंद्र का कहना है कि वहाँ तूफ़ान से 200-300 मिलीमीटर की बारिश हो सकती है.
स्पेन में कोरोना की खोज के लिए सेना की मदद
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ का कहना है कि उनकी सरकार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की खोज के लिए सेना की मदद लेने जा रहे हैं और इसके लिए दो हज़ार सैनिकों को तैनात किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वायरस की खोज में प्रशिक्षित इन दो हज़ार सैनिकों को अलग-अलग प्रांतों में भेजा जा रहा है.
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि मैड्रिड और कैटालोनिया समेत कुछ इलाक़ों में वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी का एक कारण ये है कि वायरस को ट्रैक करने वालों की कमी है.
अभी तक स्पेन में चार लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जो कि पश्चिमी यूरोप में सबसे बड़ी संख्या है. यूरोप में संक्रमण दर भी स्पेन में सबसे ज़्यादा है.
स्पेन में कोरोना से अब तक 29 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.
'हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र पर कोरोना के बादल'
बीबीसी से बातचीत में जेजेपी प्रवक्ता दीपकमल सहारण ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र पर कोरोना के 'बादल' दिखाई पड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा हरियाणा सरकार के कुछ मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.इसके अलावा कुछ अधिकारी भी कोविड-19 की चपेट में हैं.
दीपकमल ने फ़ेसबुक पर कोरोना संक्रमितों की एक लिस्ट डाली है-
1. मनोहर लाल खट्टर
2. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
3. कृषि मंत्री जेपी दलाल
4. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
5. विधायक रामकुमार कश्यप
6. विधायकअसीम गोयल
7. विधायक लक्ष्मण नापा
8. विधायक हरविंदर कल्याण
9. विधायक महिपाल ढांडा
10. OSD to CM भूपेश्वर दयाल
11.मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार
12.MLA हॉस्टल के 3 कर्मचारी
13. विधानसभा, हरियाणा पुलिस और अन्य विभागों के 23 कर्मचारी
14. करनाल के सांसद संजय भाटिया
15. कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी
16. कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता
17. चंडीगढ़ के DC मंदीप बराड़
18.सीएम की कोठी के 10 अन्य कर्मचारी
19. कई अन्य नेता व अधिकारी रिपोर्ट के इंतज़ार में या एहतियातन आइसोलेशन में
दिल्ली में बढ़े हैं कोरोना के मामले: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं. यहां रिकवरी रेट 90 प्रतिशत है. मैंने आदेश दिए हैं कि टेस्ट की क्षमता को आने वाले दिनों में दोगुना किया जाए."
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव
दिलीप कुमार शर्मा
गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए
असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने ख़ुद एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
85 साल के गोगोई ने अपने ट्वीट में कहा, "कल मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. पिछले कुछ दिनों के दौरान जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें तुरंत अपनी कोविड जांच करवा लेनी चाहिए."
2021 में होने वाले असम विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का एक मज़बूत आधार बनाने के उद्देश्य से तरुण गोगोई पिछले कुछ दिनों से कई जगहों की यात्रा कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री की कोविड जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई थी.
इस समय असम में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 94,592 हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 260 हो गई है. हालांकि, 73,090 लोग इस बीमारी से अबतक ठीक हो चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया में 2021 में शुरू हो सकता है एंटीबॉडी थेरेपी का ट्रायल
ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि वे 2021 के शुरू में कोरोनावायरस एंटीबॉडी थेरेपी का इंसानों पर परीक्षण कर पाएंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, शोधकर्ताओं का कहना है कि इस साल के आख़िर तक वैक्सीन का बड़े पैमाने पर ट्रायल शुरू हो सकता है.
इस ट्रायल की शुरुआत विक्टोरिया स्टेट से हो सकती है जहां पर सबसे ज़्यादा संक्रमण फैला है. पिछले 24 घंटों में यहां 24 मौतें दर्ज की गईं.
भारत में पिछले 24 घंटों में 67 हज़ार नए मामले
दिल्ली में बढ़ रहे मामलों को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक
दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बैठक बुलाई है. आज होने वाली इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अधिकारी शामिल होंगे.
भारत में अब तक 3 करोड़ 76 लाख से ज़्यादा सैंपल टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में देश में 8,23,992 सैंपल टेस्ट किए गए. भारत में 25 अगस्त तक कोविड-19 के लिए 3,76,51,512 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
अमरीकी अधिकारी ने प्लाज़्मा थेरेपी को ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ बताने पर मांगी माफ़ी
अमरीकी फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए) के शीर्ष डॉक्टर ने कोविड-19 के इलाज में प्लाज़्मा थेरेपी के फ़ायदों को ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ बताने के लिए माफ़ी मांगी है.
एफ़डीए कमिश्नर स्टीफ़न हैन तब निशाने पर आ गए थे जब उनकी एजेंशी ने कोरोना वायरस मरीज़ों के लिए आपात स्थिति में प्लाज़्मा थेरेपी को मंज़ूरी दी थी.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हां में हां मिलाते हुए हैन ने कहा था कि यह इलाज ज़िंदगी बचाने वाला है.
हालांकि, वैज्ञानिकों ने हैन के बताए आंकड़ों पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया था. इसमें कहा गया था कि यह मौत की दर 35 फ़ीसदी तक कम कर सकता है. यह दावा मायो क्लीनिक के एक शुरुआती परिणामों के आधार पर किया गया है.
हैन ने सीबीएस न्यूज़ से कहा है कि आंकड़े क्या कहते हैं इसे बताने के लिए वो ‘बेहतर काम कर सकते थे.’
उन्होंने इस फ़ैसले पर कहा कि इस इलाज को आपात स्थिति में देने का फ़ैसला एफ़डीए के वैज्ञानिकों ने किया है जो ‘विज्ञान और आंकड़े के आधार पर है.’
हैन राजनीति करने को लेकर आलोचनाएं झेल चुके हैं. उन पर ट्रंप प्रशासन का समर्थन करने के आरोप हैं. ट्रंप प्रशासन 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र कोविड-19 के इलाज में तेज़ी ला रहा है.
प्लाज़्मा थेरेपी की घोषणा से एक दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने एफ़डीए पर राजनीतिक कारणों से वैक्सीन के काम में और इलाज के तरीक़ों में बाधा डालने का आरोप लगाया था.
प्लाज़्मा थेरेपी क्या है, इससे भारत में क्या फ़र्क़ पड़ा है और क्या इससे अमरीका में लाभ होगा? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए क्लिक करें.
कोविड-19 के कारण क्या कुछ दुनिया में हो रहा है, आइये जानते हैं...