Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ दूसरे महाभियोग की सुनवाई शुरू हुई

    अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग
    Image caption: कैपिटल बिल्डिंग के बाहर नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है

    अमेरिका की सीनेट में पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग की सुनवाई शुरू हो गई है. ये दूसरी बार है जब ट्रंप पर महाभियोग चल रहा है.

    अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार है जब राष्ट्रपति पद पर रहे किसी व्यक्ति को महाभियोग का दो बार सामना करना पड़ा हो.

    महाभियोग की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए डेमोक्रेटिक नेता और सीनेटर चक शूमर ने कहा कि ट्रंप किसी राष्ट्रपति पर लगाए गए सबसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं.

    ट्रंप पर राष्ट्र के ख़िलाफ़ विद्रोह भड़काने के आरोप लगाए गए थे. सीनेटरों ने ट्रंप समर्थकों के कैपिटल बिल्डिंग पर हमले का वीडियो भी देखा. राष्ट्रपति ट्रंप के प्रेरित करने के कुछ देर बाद ही उनके समर्थकों ने सदन पर हमला बोल दिया था.

    ट्रंप के वकीलों का तर्क है कि जिन लोगों ने कैपिटल बिल्डिंग पर हमला किया सिर्फ़ वही दंगे के ज़िम्मेदार हैं. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी.

    वकीलों का ये भी तर्क है कि एक पूर्व राष्ट्रपति पर महाभियोग नहीं चलाया जा सकता है. ऐसा करना संवैधानिक रूप से सही है या नहीं, इस पर जल्द ही मतदान होगा.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़ओवैसी ने कहा, किसानों के साथ चीनी फौजियों जैसा बर्ताव हो रहा है

    लोकसभा में राष्ट्रपति के भाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने टिकरी, सिंघु और ग़ाजीपुर बॉर्डर की तुलना भारत-चीन सीमा से करते हुए कहा कि सरकार अपना अहंकार छोड़े और कृषि क़ानूनों को वापिस ले.

    सरकार की आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा, “जिस तरीके का बर्ताव किसानों के साथ किया जा रहा है, ऐसा लगता है जैसे वो चीनी सेना हैं और जो बर्ताव चीन की फौज के साथ किया जाना था, वो किसानों के साथ किया जा रहा है.”

    "जिस जगह पर हमें इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना था, हमने टिकरी पर बना दिया... सिंघु, गाज़ीपुर में बना दिया, अरुणाचल प्रदेश में नहीं बनाया, आख़िर हो क्या रहा है?."

    असदउद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि अरुणाचल प्रदेश भारत की एलएसी के भीतर गांव बसा दिया और सरकार इस मुद्दे पर शांत कयों है?

    उन्होंने कहा, “चीन अपने ढांचे और सेना को बढ़ा रहा है. मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि वो उस समय के लिए क्या तैयारियां कर रही है, जब बर्फ़ पिघलेगी और चीन फिर से हमला करेगा."

    उन्होंने साहिर लुधियानवी के एक शेर को थोड़ा बदल कर संसद में पेश किया और कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार चीन के मुद्दे पर तो चुप है लेकिन किसानों के मुद्दे पर बयान दे रही है. उन्होंने कहा, "चीन पर करम और किसानों पर सितम, रहने दे थोड़ा सा भरम, ऐ जानेवफ़ा ये जुल्म न कर."

    उन्होंने कहा "मैं जानना चाहता हूं कि किसानों पर क्यों जुल्म किया जा रहा है. आपको अपने अहंकार को छोड़ना होगा और कृषि क़ानूनों को वापिस लेना होगा."

    ओवैसी

    असदउद्दीन ओवैसी ने संसद में कहा "मैं एक आंदोलनजीवी हूं, मुझे इस बात का फख़्र है."

    सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "आंदोलनजीवी" शब्द का ज़िक्र किया था.

    उन्होंने कहा था "हम लोग कुछ शब्दों से बड़े परिचित हैं, श्रमजीवी, बुद्धिजीवी- ये सारे शब्दों से परिचित हैं. लेकिन, मैं देख रहा हूँ कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है, एक नई बिरादरी सामने आई है और वो है आंदोलनजीवी."

  3. डायन प्रथा के ख़िलाफ़ लड़ने वाली 72 साल की बीरुबाला राभा

    असम में डायन प्रथा के ख़िलाफ़ लड़ने वाली 72 साल की बीरुबाला राभा को भारत सरकार ने इस साल उन्हें पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की है.

    बीरुबाला ने जादू-टोना करने वाले कथित अवतारों से अबतक 40 से अधिक ग्रामीणों की जान बचाई है.

    इनमें अधिकतर पीड़ित महिलाएँ हैं.

    वीडियो: दिलीप शर्मा, बीबीसी के लिए

    एडिटिंग: देबलिन रॉय

    Video content

    Video caption: असम में डायन प्रथा के ख़िलाफ़ लड़ने वाली 72 साल की बीरुबाला राभा
  4. दीप सिद्धू कौन हैं जिन्हें 26 जनवरी मामले में किया गया गिरफ़्तार

    दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा मामले में अभियुक्त दीप सिद्धू को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    दिल्ली पुलिस ने सिद्धू की गिरफ़्तारी के लिए एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. 26 जनवरी को प्रदर्शनकारियों का एक वर्ग किसान ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से अलग हो गया और दिल्ली के लाल क़िले पर पहुँच गया.

    वहाँ उन्होंने लाल क़िले पर निशान साहिब (सिखों का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे-पीले झंडों को फ़हराया था.

    Video content

    Video caption: दीप सिद्धू कौन हैं जिन्हें 26 जनवरी मामले में किया गया गिरफ़्तार
  5. उत्तराखंड हादसा: अब तक 32 शव बरामद, ड्रोन की मदद से जारी है राहत कार्य

    उत्तराखंड

    उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से हुई तबाही में लापता हुए 197 लोगों में से अब तक 32 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं.

    भारत सरकार के सूचना विभाग के अनुसार जिन 32 लोगों के शव बरामद किए गए हैं उनमें से 24 की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है.

    उत्तराखंड पुलिस ने शवों की पहचान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है कि अगर कोई शवों की पहचान करना चाहता है तो वो पुलिस से सीधे संपर्क कर व्हाट्सऐप पर भेजी गई तस्वीरों के ज़रिए ऐसा कर सकता है.

    View more on twitter

    अब तक से कुछ देर पहले केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी थी कि 206 लापता लोगों की तलाश की जा रही है जिनमें से 31 के शव बरामद किये जा चुके हैं.

    पोखरियाल ने कहा था, “सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें दिन रात कठिन परिस्थितियों में काम कर काम कर रही हैं.”

    उनका कहना है कि "सुरंग के भीतर अभी भी लोग फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालना सबसे बड़ी चुनौती है. ये बड़ी सुरंग है जिसके भीतर पानी और मलबा भर गया है. राहत कार्य में गोताखोरों को भी लगाया गया है."

    View more on twitter

    वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार सुबह जानकारी दी थी कि चमोली ज़िले में तपोवन सुरंग में करीब 35 मज़दूर फंसे हुए हैं जिन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

    आईटीबीपी ने शाम को जानकारी दी कि सुरंग में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर समझने की कोशिश की जा रही है कि आगे का रास्ता कैसा है, हालांकि अभी तक बहुत सफलता नहीं मिली है. मलबे को साफ़ करने के लिए भी कई मशीनें भी लगाई गई हैं.

    View more on twitter
  6. कश्मीर के किस वाकये ने मोदी और गु़लाम नबी आज़ाद दोनों को रुलाया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यसभा में बोलते-बोलते भावुक हो गए. राज्यसभा में कुल चार सांसदों को विदाई दी जा रही थी जिनमें ग़ुलाम नबी आज़ाद, मीर मोहम्मद, शमशेर सिंह और नाज़िर अहमद शामिल थे.

    इस दौरान पीएम ने गुलाम नबी आज़ाद के साथ अपने कई अनुभवों को साझा किया.

    जम्मू-कश्मीर में एक चरमपंथी घटना के बाद उनसे हुई फ़ोन पर बात का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए.

    पीएम मोदी के बाद कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने बयान दिया और वो भी इस वाक़ये का उल्लेख करने पर अपने आंसू नहीं रोक पाए.

    Video content

    Video caption: कश्मीर का वो वाकया जिसने मोदी और गु़लाम नबी आज़ाद दोनों को रुलाया
  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 9 फरवरी 2021, सुनिए संदीप सोनी के साथ.

    View more on youtube
  8. उत्तराखंड: तपोवन टनल में 7 घंटे फंसे रहे शख़्स की कहानी

    उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही के निशान चारों तरफ़ फैले हैं.

    इस हादसे में तवोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में काम कर रहे लोगों की जान पर बन आई. लेकिन वीरेंद्र कुमार गौतम ख़ुशक़िस्मत रहे.

    वो 12 लोगों की टीम के साथ तपोवन की टनल में 7 घंटे फंसे रहे.

    जब वीरेंद्र को ITBP के जवानों ने बाहर निकाला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनका ये वीडियो काफ़ी वायरल भी हुआ.

    वीडियो: ध्रुव मिश्रा, बीबीसी के लिए

    एडिटिंग: देबलिन रॉय

    Video content

    Video caption: उत्तराखंड: तपोवन की सुरंग में 7 घंटे फंसे रहे वीरेंद्र
  9. सीएम नवीन पटनायक ने बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के नॉमिनेशन पर दुती चंद को दी बधाई

    ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तेज़ धावक दुती चंद को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2020 अवॉर्ड के लिए नामित होने पर बधाई दी है.

    दुती चंद बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवूमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की पांच नॉमिनी में से एक हैं.

    View more on twitter

    ओडिशा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी दुती चंद को इस मौके पर हार्दिक बधाई दी है और कहा है कि ओडिशा को उन पर गर्व है और हर उड़िया लड़की के लिए वो एक प्रेरणा हैं.

    View more on twitter

    दुती चंद ओडिशा की रहने वाली हैं और उनका जन्म ओडिशा के जयपुर जिले में एक गरीब परिवार में हुआ था.

    दुती चंद 100 मीटर की रेस में दक्षिण एशिया की सबसे तेज़ महिला धावकों में से एक हैं.

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी दुती चंद समेत बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवूमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की सभी पांच नॉमिनी को बधाई दी है.

    View more on twitter

    ओडिशा से आने वाले केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने भी दुती चंद को बधाई दी है.

    View more on twitter

    इसके अलावा स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया ने भी सभी पांच नॉमिनी को अपनी बधाई दी है और कहा है कि आप सब ने देश को गौरव दिलाया है.

    View more on twitter

    हॉकी इंडिया ने हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल समेत बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवूमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की सभी पांच नॉमिनी को बधाई दी है.

    रानी बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवूमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की पांच नॉमिनी में से एक हैं.

    View more on twitter
  10. कार्टून: दबाव चेक करने का दबाव

    महाराष्ट्र सरकार का सचिन, लता जैसीहस्तियों के ट्वीट की जाँच करने के फै़सले पर आज का कार्टून.

    कार्टून
  11. ब्रेकिंग न्यूज़कोरोना वायरस चीन की लैब से इंसानों तक पहुंचा, इस बात के सबूत नहीं: WHO

    कोरोना वायरस

    चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस की उत्पत्ति की संभावना की जांच कर रही विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कहा है कि इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि ये वायरस चमगादड़ या पैंगोलिन से फैलना शुरू हुआ है, हालांकि ये जानवर किसी महामारी के संभावित स्रोत हो सकते हैं.

    टीम ने ये भी कहा है कि ये वायरस चीन की लैबोरेट्री से लीक हो कर इंसानों तक पहुंचा हो ये थ्योरी भी सही नहीं लगती.

    चीन दौरा ख़त्म होने से पहले मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम के पीटर बेन एम्बारेक ने कहा कि उन्हें इस बात के भी सबूत नहीं मिले हैं कि दिसंबर 2019 से पहले चीन के वुहान के एक मार्केट से ये वायरस फैलना शुरू हुआ था.

    बेन एम्बारेक ने कहा, “अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कोरोना वायरस के लैबोरेट्री से लीक हो कर इंसानों तक पहुंचने की थ्योरी सही नहीं लगती. ये बिल्कुल संभव नहीं कि वायरस लैब से फैलना शुरू हुआ हो.”

    इस बात की आशंका जताई जा रही थी वुहान के सीफूड मार्केट से कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ था.

    बेन एम्बारेक का कहना था कि उन्हें वायरस की उत्पत्ति को लेकर नए प्रमाण ज़रूर मिले हैं लेकिन इससे महामारी का स्वरूप नहीं बदलता.

    View more on twitter

    इससे पहले चीन के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी लियांग वानियान ने कहा था कि चीनी अधिकारियों ने जांच में विश्व स्वास्थ्य संगठन का पूरी तरह सहयोग किया है. उन्होंने कहा, वैज्ञानिकों को इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले कि चमगादड़ या पैंगोलिन से इस वायरस का सीधा नाता है, हालांकि ये जानवर किसी महामारी का संभावित स्रोत बन सकते हैं.

    लियांग वानियान, कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की बनाई विशेषज्ञों की टीम के प्रमुख हैं.

    अपने दौरे के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने वुहान के सीफूड मार्केट का दौरा किया जहां सबसे पहले कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे. उन्होंने इस मार्केट के नज़दीक मौजूद वुहान की उस लैबोरेट्री का भी दौरा किया जहां वायरस को लेकर रिसर्च की जाती है.

    लियांग वानियान ने कहा, “अब तक जो सर्वे और टार्गेटेड स्टडी किए गए हैं, उसके अनुसार कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस उस सार्स सीओवी 2 से बहुत मिलता-जुलता है जो चमगादड़ और पैंगोलिन में पाया जाता है. इस कारण ये आशंका जताई जा रही थी कि इन जानवरों से कोविड-19 बीमारी का कारण बनने वाला ये वायरस फैला होगा. इनमें पाए जाने वाले वायरस और सार्स सीओवी 2 के सीक्वेन्स में समानता के कारण भी ऐसा हुआ होगा. लेकिन अब तक इन जानवरों में जिन वायरस की पहचान की गई है वो सार्स सीओवी 2 से इतना मेल नहीं खाते.”

    उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वायरस वुहान के हुनान सीफूड मार्केट में कैसे आया. हालांकि माना जाता है कि कोरोना वायरस ने इसी मार्केट से फैलना शुरू किया था और बाद में महामारी की शक्ल ले ली.

    कोरोना वायरस टेस्ट

    लियांग वानियान ने कहा, “शुरूआती दौर में कुछ मामले आए थे जिनका नाता हुनान सीफूड मार्केट से था लेकिन संक्रमण के कई ऐसे मामले भी थे जिसका इस मार्केट से या फिर किसी और मार्केट से कोई लेना-देना नहीं था.”

    ”ये संभव है कि हुनान सीफूड मार्केट ने वायरस के फैलने में एक सेंटर के रूप में काम किया लेकिन इसी वक्त वुहान की दूसरी जगहों पर भी संक्रमण के मामले सामने आए थे. हमारी राय ये है कि इस आधार पर ये नहीं कहा जा सकता कि सार्स सीओवी 2 का फैलना हुनान से मार्केट से ही शुरू हुआ था.”

  12. तीनों कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे पंजाब के सांसद

    पंजाब से आने वाले कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में केंद्र सरकार के तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करवाने के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने का फै़सला किया है.

    कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बताया कि पंजाब के सांसदों का एक समूह लोकसभा में रिपीलींग एंड एमेंडमेंट बिल 2021 लाएगा. सांसदों के इस दल में उनके अलावा परनीत कौर, जसबीर सिंह गिल और संतोख चौधरी होंगे.

    मनीष तिवारी ने प्राइवेट बिल लाने के फै़सले पर कहा, "सरकार जैसा बर्ताव कर रही है और किसानों की बात नहीं सुन रही है. हमारे पास अपने संसदीय अधिकारों का उपयोग करके खेती से जुड़े इन तीन क़ानूनों को रद्द करने के लिए इसे लाने के सिवा कोई चारा नहीं रह गया है."

    View more on twitter

    क्या होता है प्राइवेट मेंबर बिल

    प्राइवेट मेंबर बिल के जरिए भी सांसद किसी विषय पर क़ानून बनाने के लिए बिल पेश कर सकते हैं. इसका अधिकार सभी सांसदों को होता है.

    संसद का सत्र शुरू होने के बाद वैकल्पिक (ऑल्टरनेटिव) शुक्रवार को प्राइवेट बिल सदन में रखा जा सकता है. इस दिन प्राइवेट मोशन डे होता है. विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों को भी अपने-अपने सदन में यह अधिकार हासिल है.

  13. दक्षिण कोरिया: पालतू कुत्ते-बिल्लियों का होगा कोरोना टेस्ट

    कुत्ते-बिल्ली

    दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पालतू कुत्ते और बिल्लियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर कोविड-19 के लिए उनका टेस्ट करवाया जाएगा. सियोल शहर के स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी है.

    अभी कुछ हफ्ते पहले ही देश में जानवरों में पहली बार एक बिल्ली में कोविड-19 का मामला सामने आया है.

    गौरतलब है कि सिर्फ़ उन पालतू जानवरों का ही टेस्ट करवाया जाएगा जिनमें बुखार और सांस लेने जैसी तकलीफ दिखेगी. अगर ये पालतू जानवर टेस्ट में पॉज़िटिव पाए जाते हैं तो उन्हें घर में ही क्वारंटीन में रखा जाएगा.

    हालांकि दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक़ महामारी की रोकथाम से जुड़े एक अधिकारी पार्क यू मी ने कहा है कि पालतू जानवरों को आइसोलेशन में रखे जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 के पालतू जानवरों से इंसान में संक्रमित होने को लेकर कोई प्रमाण सामने नहीं आया है.

  14. मुझे भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है - ग़ुलाम नबी आज़ाद

    ग़ुलाम नबी आज़ाद

    कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने राज्यसभा में अपने आख़िरी संबोधन में कहा कि उन्हें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है.

    उन्होंने कहा, “मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से हूँ जो कभी पाकिस्तान नहीं गए. जब मैं पाकिस्तान के हालात के बारे में पढ़ता हूँ तो मुझे भारतीय मुसलमान होने पर गर्व होता है.”

    उन्होंने आगे कहा, “अगर किसी मुसलमान को दुनिया में गर्व महसूस होना चाहिए तो वो भारतीय मुसलमान हैं. सालों से हम अफ़ग़ानिस्तान से लेकर इराक तक कई मुस्लिम देशों को बर्बाद होते हुए देख रहे हैं. वहाँ कोई हिंदू या ईसाई नहीं हैं. वो आपस में ही लड़ रहे हैं.”

    कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है. इस मौके पर इससे पहले प्रधानमंत्री उनके बारे में बोलते हुए रो भी भी पड़े.

    View more on twitter
  15. ब्रेकिंग न्यूज़अभिनेता राजीव कपूर का निधन

    राजीव कपूर
    Image caption: राजीव कपूर

    हिंदी फ़िल्मों के अभिनेता राजीव कपूर का निधन हो गया है.

    उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बीबीसी हिंदी को बताया कि हृदयगति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई.

    वो 58 साल के थे. वो राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे और रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई थे.

    उन्होंने राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत की थी. ये फिल्म काफी कामयाब रही थी.

    हालांकि उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं की.

    ऋषि कपूर की एक बेहद कामयाब फिल्म प्रेम ग्रंथ का उन्होंने डायरेक्शन किया था.

  16. दीप सिद्धू गिरफ़्तार, जाँच जारीः दिल्ली पुलिस

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले और दिल्ली के दूसरे हिस्से में हुई हिंसा के मामले में दीप सिद्धू को गिरफ़्तार कर लिया है.

    दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उनकी तस्वीर सार्वजनिक तौर पर लगाई गई है. उनकी गिरफ़्तारी को लेकर हमने एक लाख के ईनाम की घोषणा कर रखी थी. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

    कृषि क़ानूनों की मांग को लेकर 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी.

    View more on twitter
  17. उत्तराखंड हादसाः गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दी जानकारी

    गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से हुए नुक़सान और उसके बाद जारी राहत और बचाव कार्य की जानकारी दी.

    उन्होंने बताया कि 'सात फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में ऋषि गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में समुद्र तल से 5600 मीटर ऊपर ग्लेशियर के मुहाने पर हिमस्खलन हुआ जो लगभग 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जितना बड़ा था. जिसके कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. अचानक से आई इस बाढ़ से निचले क्षेत्र में धौलीगंगा नदी पर स्थित एनटीपीसी की निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना को काफी नुकसान हुआ है'.

    गृहमंत्री ने बताया कि आईटीबीपी के 450 जवान, एनडीआरएफ़ की पांच टीमें, भारतीय सेना की 8 टीमें, एक नेवी टीम और 5 भारतीय वायु सेना हेलीकॉप्टर खोज और बचाव अभियान में लगे हुए हैं.

    View more on twitter
  18. 35 मज़दूर टनल में फंसे हुए हैं - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि चमोली जिले में तपोवन सुरंग में करीब 35 मज़दूर फंसे हुए हैं.

    उन्होंने बताया, “उनके लिए ड्रिल करके टनल में रस्सी लगाने की कोशिश की जा रही है. इसकी सफलता में अभी थोड़ा समय लगेगा लेकिन इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.”

    मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री का सुबह फोन आया था, प्रधानमंत्री लगातार यहां का अपडेट ले रहे हैं.

    View more on twitter
  19. बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, शाहनवाज़ हुसैन मंत्री बने

    नीतीश कुमार

    बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट विस्तार किया जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन को भी शामिल किया है.

    शाहनवाज़ हुसैन अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में नागरिक विमानन मंत्री रह चुके हैं.

    नीतीश कुमार ने अपने नए मंत्रिमंडल में बीजेपी के नौ मंत्रियों को जगह दी है. उनकी अपनी पार्टी जेडीयू के आठ मंत्रियों को शामिल किया गया है.

    जिन मंत्रियों को कैबिनेट विस्तार के तहत मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, उनके नाम हैं- शाहनवाज़ हुसैन, श्रवण कुमार, मदन साहनी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, नितिन नवीन, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, नारायण प्रसाद, जयंत राज, आलोक रंजन, जमा ख़ान और जनक राम.

    बिहार में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 74 और जेडीयू को 43 सीटें मिली थीं.

    243 सीटों वाली विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल को सबसे ज़्यादा 75 सीटें मिली थी मगर उनका गठबंधन सत्ता में आने लायक बहुमत नहीं जुटा सका.

    View more on twitter
  20. ब्रेकिंग न्यूज़93 मज़दूर लापता, हमें लगता है वो बचे नहीं - आर के सिंह

    केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट के '93 मज़दूर लापता हैं और लगता है कि वो बचे नहीं हैं'.

    उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के 49 लोग सुरंग में अब भी फंसे हुए हैं.

    उन्होंने कहा,"हमारी परियोजनाएँ जहाँ हैं हर जगह अर्ली सिस्टम लगाएंगे. हादसे में मारे गए मज़दूरों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देने को कहा गया है."

    View more on twitter