जासूसी के काल्पनिक किरदार जेम्स बॉन्ड की बहुप्रतीक्षित 25वीं फ़िल्म 'नो टाइम टू डाई' पर्दे पर आई है. बॉन्ड पर्दे पर एमआई6 के जासूस का किरदार निभाते हैं. क्या वास्तविक जीवन में भी ब्रिटेन के जासूसों का जीवन इतना ही रोमांचक होता है, बता रहे हैं एमआई6 के कुछ पूर्व जासूस.
लाइव रिपोर्टिंग
रिपोर्टर- अनंत प्रकाश, कमलेश मठेनी, दिलनवाज़ पाशा और अपूर्व कृष्ण
time_stated_uk
पेगासस बनाने वाली इसराइली कंपनी ने कहा- दुर्घटना की दोषी कार कंपनी नहीं, नशा करने वाला ड्राइवर होगा
जो टाइडी
साइबर रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, "अगर हमें पता चलता है कि हमारा कोई ग्राहक पेगासस का ग़लत इस्तेमाल कर रहा है तो वो हमारा ग्राहक नहीं रह जायेगा. लेकिन पेगासस के दुरुपयोग के मामले में सभी उंगलियाँ ग्राहक पर उठनी चाहिए. सभी आरोप ग्राहक पर लगने चाहिए."
और पढ़ेंPost update
बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं बंद हो रहा है. 24 जुलाई, शनिवार के अपडेट्स के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.
चीन ने बताई पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बीजिंग आने की वजह
चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता चाओ लिजिअन ने शुक्रवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी की चीन यात्रा की वजह बताई है.
उन्होंने कहा है, "इस साल चीन और पाकिस्तान के बीच बने राजनयिक रिश्तों को सत्तर साल पूरे हो रहे हैं. विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी की चीन यात्रा के दौरान, स्टेट काउंसिलर एवं विदेश मंत्री तीसरी बार चीन और पाकिस्तान विदेश मंत्री स्तर की रणनीतिक वार्ता का आयोजन करेंगे ताकि द्विपक्षीय सहयोग में रणनीतिक समन्वय बढ़ाया जा सके और साझा चिंताओं से जुड़े अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी रणनीतिक समन्वय बढ़ाया जा सके."
चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया है कि इस मुलाक़ात के दौरान पाकिस्तान में चीनी लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर भी बात होगी.
चाओ ने कहा, "चीन और पाकिस्तान हर क्षेत्र में रणनीतिक सहयोगी साझेदार हैं. दोनों देश द्विपक्षीय स्तर पर पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग एवं साझा विकास के लिए एक-दूसरे का समर्थन करते हैं. इसके साथ ही दोनों मुल्क मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय को सुनिश्चित करते हैं. और संयुक्त राष्ट्र के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को मजबूती से बनाए रखते हैं.
इसके साथ ही दोनों मुल्क अंतरराष्ट्रीय क़ानून पर टिके इंटरनेशनल ऑर्डर को मजबूती से बनाए रखते हैं जो कि विश्व शांति, संतुलन और विकास की दिशा में सकारात्मक ऊर्जा देता है.
इस समय क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह की जटिल स्थितियां हैं, उस दौर में चीन विदेश मंत्री क़ुरैशी की यात्रा का अवसर उठाकर रणनीतिक सहयोग बढ़ाने, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने और चीन-पाकिस्तान संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है. इसके साथ ही चीन बेल्ट एंड रोड को-ऑपरेशन और मानव जाति के साझा भविष्य वाला समाज बनाने में सकारात्मक योगदान देने के लिए तैयार है.
इसके साथ ही दोनों विदेश मंत्री पाकिस्तान में चीनी अधिकारियों, संस्थाओं और परियोजनाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, आतंकवाद विरोधी और सुरक्षा क्षेत्रों में आपसी सहयोग को गहरा करने पर बात करेंगे."
नेओमी ओसाका ने जलाई ओलंपिक फ़्लेम
चार बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाली जापानी टेनिस खिलाड़ी नेओमी ओसाका को साल 2020 में ओलंपिक फ़्लेम जलाने का सम्मान मिला है.
शुरू हुए ओलंपिक खेल, अध्यक्ष ने कहा - 'आज उम्मीद की घड़ी है'
जापान की राजधानी टोक्यो में आतिशबाजी के साथ सम्राट नरुोहितो ने ओलंपिक खेल शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
इससे पहले ओलंपिक अध्यक्ष थॉमस बैक ने जापान की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए इस दिन को एक उम्मीद की घड़ी बताया है.
उन्होंने कहा, “आज उम्मीद का पल आया है. हाँ, ये उससे बहुत अलग है जिसकी हमने कल्पना की थी. लेकिन आइए हम सभी इस पल को सहेजें क्योंकि आख़िरकार हम सब यहां एक जुट हैं. 205 नेशनल ओलंपिक समितियों, आईओसी शरणार्थी ओलंपिक टीम के खिलाड़ी ओलंपिक गाँव में एक छत के नीचे रह रहे हैं.
ये खेलों की लोगों को एक साथ लाने की ताकत है. ये एकजुटता, शांति और सहनशीलता का संदेश है. ये हमें आगे की यात्रा के लिए उम्मीद देता है.”
महाराष्ट्र के बारिश प्रभावित इलाकों में रेड अलर्ट घोषित
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के भारी बारिश से प्रभावित छह ज़िलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है.
मौसम विभाग ने कहा है कि इन ज़िलों में अत्यधिक तेज बारिश होने की आशंका है.
महाराष्ट्र के कोंकड़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
शुक्रवार को रायगड ज़िले में भूस्खलन की वजह से 36 लोगों के मरने की ख़बर आई है. इसके साथ ही रत्नागिरी ज़िले में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हुई है.
स्थानीय ज़िला प्रशासन के साथ - साथ एनडीआरएफ़ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं.
शुक्रवार को ओडिशा से एनडीआरएफ़ आठ टीमें पुणे, गोवा और महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले में बचाव अभियान चलाने के लिए रवाना हुई हैं.
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से जलभराव और बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं, देखिए तस्वीरें.
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की जीत के पीछे जंग से ज़्यादा राजनीति, बोले अफ़ग़ान सलाहकार
सैयद अब्दुल्लाह निज़ामी
बीबीसी संवाददाता
अफ़ग़ानिस्तान सरकार के एक बड़े सलाहकार ने कहा है हाल के समय में तालिबान की लगातार जीत की वजह लड़ाई नहीं बल्कि राजनीति है.
अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सलाहकार हम्दुल्लाह मोहिब का कहना है कि कुछ राजनीतिक समूह अफ़ग़ान सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़ने के इरादे से ऐसा प्रचार कर रहे हैं.
हम्दुल्लाह अभी ब्रिटिश सेना और सुरक्षा अधिकारियों से अफ़ग़ान सुरक्षाबलों को मदद देने के सिलसिले में वार्ता के लिए ब्रिटेन में हैं.
उन्होंने वहाँ बीबीसी को बताया कि अफ़ग़ान सुरक्षाबलों के बीच ऐसी अफ़वाह चल रही है कि कोई राजनीक सौदा किया जा रहा है.
हम्दुल्लाह ने बिना कोई नाम लिए कहा कि कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक और निजी फ़ायदे के लिए ऐसी स्थिति तैयार कर दी है. उन्होंने कहा, "तालिबान तो ऐसा पूरी तरह दिखाकर करता, मगर कुछ लोगों ने पीछे रहकर अपने राजनीतिक लक्ष्यों के लिए मंच तैयार कर दिया."
अफ़ग़ानिस्तान से बचे हुए विदेशी सैनिकों की वापसी के एलान के बाद से ही तालिबान ने कई प्रांतों में चढ़ाई कर दी है कि कई इलाक़ों पर कब्ज़ा कर लिया है.
अमेरिकी सेना प्रमुख ने बुधवार को कहा कि तालिबान ने देश के 200 ज़िलों पर कब्ज़ा कर लिया है.
कई जगहों से ख़बरें आईं कि अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मी बिना लड़े भाग गए.
हम्दुल्लाह मोहिब ने भी माना कि तालिबान के साथ लड़ाई नहीं हुई मगर इसकी वजह ये थी कि विदेशी सेना की मदद बंद होने के बाद अफ़ग़ान सुरक्षाबलों के सामने अचानक से चुनौती आ गई. उनका कहना है कि विदेशी सेना की वापसी अफ़ग़ान सरकार की योजना का हिस्सा नहीं थी.
उन्होंने कहा, "अफ़ग़ान सुरक्षाबलों को लंबे समय से घेरकर रखा गया था, अभी की स्थिति में उन तक पहुँचना असंभव है, इसलिए दबाव में आकर उन्होंने अपनी चौकियाँ छोड़ दीं."
हम्दुल्लाह ने बताया कि अफ़गा़निस्तान सरकार अब एक योजना तैयार कर रही है ताकि स्थिति को अपने पक्ष में किया जा सके.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन सुनिए, वात्सल्य राय से
मोदी ने ओलंपिक उद्घाटन समारोह देखा, खड़े होकर भारतीय दल का उत्साह बढ़ाया
प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी पर ओलंपिक उद्घाटन समारोह की झलक देखी और भारतीय दल के प्रवेश पर खड़े होकर दल का उत्साह बढ़ाया.
उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है- "आइए हम सब भारत का उत्साह बढ़ाएँ. मैंने ओपनिंग समारोह की झलक देखी. हमारी अपनी टीम को बहुत शुभकामनाएँ."
भारतीय दल की अगुआई बॉक्सर एमसी मेरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने की.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक के 228 सदस्यों का एक बड़ा दल भेजा है. 2016 के रियो ओलंपिक में भारत ने 117 एथलीट भेजे थे.
इस बार ओलंपिक में भारत 18 खेलों में हिस्सा लेगा.
एथलेटिक्स स्पर्धाएँ 30 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगी.
पेगासस रिपोर्ट छापने वाली वेबसाइट 'द वायर' के दफ़्तर पहुँची दिल्ली पुलिस
समाचार वेबसाइट ‘द वायर’ के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट कर बताया है कि 'पेगासस रिपोर्ट' के प्रकाशन के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके दफ़्तर पहुंची है.
भारत में 'द वायर' पेगासस की उस रिपोर्ट का प्रकाशन कर रही है जिसे लेकर संसद के बाहर और भीतर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है.
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने एक इसराइली स्पाईवेयर पेगासस की मदद से कुछ ख़ास लोगों जैसे पत्रकार, राजनेता और अधिकारियों के फोन हैक करके उनकी जासूसी की. सरकार ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है.
द वायर के दफ़्तर पहुंची पुलिस
सिद्धार्थ वरदराजन ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पेगासस रिपोर्ट छपने के बाद ‘द वायर’ के ऑफ़िस के लिए ये कोई सामान्य दिन नहीं है. पुलिसकर्मी आज निरर्थक सवालों के साथ आए...’विनोद दुआ कौन हैं?’ ‘स्वरा भास्कर कौन हैं?’ ‘क्या हम आपका रेंट अग्रीमेंट देख सकते हैं?’ ‘क्या मैं आरफ़ा से बात कर सकता हूं?’ जब ये पूछा गया कि आप यहां क्यों आए हैं तो जवाब था – “15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए सामान्य निरीक्षण” अजीब बात है.”
क्या कह रही है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने पुलिसकर्मियों के वायर के दफ़्तर पहुँचने को एक सामान्य निरीक्षण बताया है.
बीबीसी से बात करते हुए नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा, "दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए आतंकवाद-रोधी कदम जैसे किरायेदार का सत्यापन और गेस्ट हाउस की तलाशी आदि उठाए जा रहे हैं. लोकल बीट ऑफ़िसर एक दफ़्तर का सत्यापन करने गए थे जिसमें एंटरेंस पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगा था."
बीबीसी ने सवाल पूछा कि क्या स्वरा भास्कर, विनोद दुआ या आरफ़ा ख़ानम से जुड़े सवाल पूछे गए.
इस पर डीसीपी यादव ने कहा, "नहीं, ऐसे कोई सवाल नहीं पूछे गए हैं."
डीसीपी यादव ने इस मामले में एक फ़ोटो ट्वीट करके बताया है कि मुख्य द्वार पर किसी तरह का साइन बोर्ड नहीं लगा हुआ है.
इस बीच एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने एक दिन पहले हिंदी अख़बार दैनिक भास्कर और उत्तर प्रदेश के समाचार चैनल भारत समाचार के दफ़्तरों पर छापेमारी पर बयान जारी किया है.
गिल्ड ने अपने ट्वीट में लिखा है -
"एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया 22 जुलाई को देश के मुख्य अख़बार समूह दैनिक भास्कर और लखनऊ से चलने वाले स्वतंत्र न्यूज़ चैनल भारत समाचार पर इनकम टैक्स रेड को लेकर बेहद चिंतित है."
टोक्यो में भारतीय दल का ध्वज मेरी कॉम और मनप्रीत सिंह के हाथ में
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल की अगुआई बॉक्सर एमसी मेरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने की. देखिए वीडियो (साभारः दूरदर्शन स्पोर्ट्स)
ब्रेकिंग न्यूज़ओलंपिक खेलों का शुभारंभ, खाली स्टेडियम में हो रहा आयोजन
टोक्यो ओलंपिक का आधिकारिक शुभारंभ हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से खाली स्टेडियम में आयोजन किया जा रहा है.
एक हज़ार से भी कम दर्शकों को समारोह में जाने की इजाज़त दी गई है. जापान के सम्राट नरुहितो खेल का शुभारंभ करेंगे.
जापान के सम्राट समेत मात्र 15 अंतरराष्ट्रीय नेता समारोह में शरीक हो रहे हैं.
समारोह में सामान्यतः होने वाला नाच-गाना नहीं हो रहा है और प्रस्तुतियों में कोरोना महामारी से मारे गए लोगों और इस संकट के दौरान खिलाड़ियों के संघर्ष को याद किया गया है.
स्टेडियम में ओलंपिक मशाल प्रज्वलित करने वाले खिलाड़ी का नाम गुप्त रखा गया है.
आयोजकों को उम्मीद है कि खेल शुरू होने के बाद आयोजन को लेकर जारी आलोचनाओं में कमी आएगी.
पाकिस्तान का पेगासस मामले में भारत पर निशाना, यूएन से जाँच की मांग
पाकिस्तान सरकार ने पेगासस मामले में भारत के कथित तौर पर विदेशी लोगों की जासूसी करने को लेकर मीडिया में आई ख़बरों पर चिंता प्रकट करते हुए संयुक्त राष्ट्र से मामले की जाँच करने की मांग की है.
इस मामले में जिन बड़े नेताओं के नाम आए हैं उनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का भी नाम शामिल है. कहा गया है कि इसराइली स्पाईवेयर प्रोग्राम पेगासस के ग्राहकों ने इमरान ख़ान को भी निशाना बनाने के लिए कहा था.
मानवाधिका संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल और फ़्रांस के मीडिया ग्रुप फ़ॉरबिडेन स्टोरीज़ ने 50,000 नंबरों की एक सूची हासिल की थी जिसमें दुनिया भर के 14 शासकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारो के नाम शामिल थे.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अब कथित रूप से भारत सरकार के पेगासस के कथित इस्तेमाल पर बयान जारी किया है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है, “हमने उन मीडिया रिपोर्ट्स को बेहद गंभीरता से लिया है जिन्होंने भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इमरान ख़ान समेत तमाम विदेशी नागरिकों एवं अपने ही नागरिकों के ख़िलाफ़ इसराइली मूल का स्पाइवेयर इस्तेमाल करके संगठित ढंग से चलाए जा रहे जासूसी अभियान का पर्दाफाश किया है.”
इस बयान में उन गतिविधियों की भी निंदा की गयी है जिसे बयान में “भारत सरकार द्वारा प्रायोजित लगातार चलने वाला व्यापक सर्विलांस एवं जासूसी अभियान” कहा गया है और “जो कि ज़िम्मेदार राष्ट्रीय व्यवहार के वैश्विक मानकों के ख़िलाफ़ है”.
विदेश मंत्रालय ने कहा है, “हम बहुत ध्यान से इस पर्दाफ़ाश को देख रहे हैं और उचित वैश्विक मंचों पर भारत के ग़लत कामों की ओर ध्यान दिलाएंगे.”
पाकिस्तान ने संबंधित यूएन संस्थाओं से भी इस मामले की जाँच करने का आग्रह करते हुए कहा है कि “तथ्यों को सामने लाया जाए और भारतीय अपराधियों की ज़िम्मेदारी तय की जाए.”
महाराष्ट्र में भारी बारिश से भूस्खलन, 36 की मौत, कई लापता
महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में भारी बारिश के बीच भूस्खलन होने से 36 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की ख़बर आ रही है.
रायगड की ज़िलाधिकारी निधि चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस ख़बर की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा है, “इस ज़िले में भूस्खलन की वजह से कुल 36 लोगों की मौत हुई हैं. इनमें से 32 लोगों की मौत तलाई क्षेत्र और 4 लोगों की मौत सखर सूतर वाडी में हुई है. इसके साथ ही अभी भी 30 लोग फंसे हुए हैं.”
प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है.
कोंकण में बारिश का कहर जारी
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे कई ज़िलों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन रही है.
गुरुवार को रत्नागिरी ज़िले में परशुराम घाट पर भूस्खलन होने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही रत्नागिरी, अकोला, और कोल्हापुर ज़िले में बाढ़ का पानी कई इलाकों में घुस चुका है.
रत्नागिरी ज़िले का चिपलुन शहर गुरुवार को दस फीट पानी में डूब गया था जिससे ज़्यादातर घरों की पहली मंजिल पानी में डूब गयी थी. बसें पूरी तरह पानी में डूब गयी थीं जिसके बाद प्रशासन की ओर से नाव के ज़रिए बचाव अभियान चलाया गया था.
भूस्खलन और बाढ़ की वजह से मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. कम से कम 6000 यात्री रेलवे पुल डूबने की वजह से रास्ते में ही फंस गए हैं. रेल विभाग इन यात्रियों के खाने-पीने का बंदोबस्त कर रहा है.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ी
फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व व्यवसायी राज कुंद्रा को मुंबई की एक अदालत ने 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
शुक्रवार को राज कुंद्रा के अतिरिक्त एक और शख़्स रायन थार्प को मुंबई के एस्प्लैनेड कोर्ट में पेश किया गया जहाँ अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत बढ़ा दी. हालाँकि, मुंबई पुलिस ने दोनों लोगों के सात और दिन पुलिस हिरासत की माँगी थी.
मुंबई पुलिस ने इस सप्ताह सोमवार को शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्में बनाने और उसे किसी ऐप के ज़रिए मुहैया कराने के आरोप में गिरफ़्तार किया था.
इसके अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ उन्हें 23 जुलाई तकपुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.
मुंबई पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच के पास फरवरी, 2021 में एक मामला दर्ज हुआ था. राज कुंद्रा को इसी मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस ने दावा किया है कि मामले में राज कुंद्रा के शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं.
राज कुंद्रा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करें.
राज कुंद्रा: सफल हीरा कारोबारी से पोर्न फ़िल्में बनाने के आरोप तक
फ्रांस के राष्ट्रपति ने बदला अपना नंबर, पेगासस मामले में फ़ोन हैक होने की आशंका
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेगासस जासूसी मामले के बाद अपना फ़ोन नंबर बदल दिया है.
पेगासस मामले में सामने आई फोन नंबरों की सूची में इमैनुएल मैक्रों का नाम भी शामिल था यानी उनका फोन नंबर भी जासूसी के लिए निशाने पर था.
इस हफ़्ते फ्रांसीसी अख़बार ‘ल मोंद’ ने रिपोर्ट दी थी कि फ्रांस के 14 मंत्री संभावित तौर पर जासूसी के लिए मोरक्को के निशाने पर थे.
हालांकि, मोरक्को ने पेगासस के इस्तेमाल से इनकार किया है और इन आरोपों को झूठा बताया है.
इसराइल की सर्विलांस कंपनी एनएसओ ग्रुप के सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर कई पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के फ़ोन की जासूसी करने का दावा किया जा रहा है.
पेरिस के एक गैर-लाभकारी मीडिया संगठन फ़ॉरबिडेन स्टोरीज़ और एमनेस्टी इंटरनेशनल को 50 हज़ार फ़ोन नंबरों का डेटा मिला.
दावा किया जा रहा है कि ये 50 हज़ार नंबर एनएसओ कंपनी के क्लाइंट (कई देशों की सरकारें) ने पेगासस सिस्टम को उपलब्ध कराए हैं. ये डेटा बेस साल 2016 से लेकर अब तक का बताया जा रहा है.
पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर आईफोन और एंड्रॉइड फोन में इंस्टॉल हो सकता है और यूज़र के कॉल, मैसेज, फोटो और ईमेल का पता कर सकता है. इससे कॉल भी रिकॉर्ड हो सकती है.
अभी ये साफ नहीं है कि राष्ट्रपति मैक्रों के फ़ोन में पेगासस इंस्टॉल हुआ था या नहीं लेकिन 50 हज़ार लोगों की सूची में उनका नाम होने से एहतियात बरतते हुए उन्होंने अपना नंबर बदल लिया है.
कल्याण सिंह की हालत अब भी चिंताजनक, चार दिनों से लाइफ़ सपोर्ट पर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई . इस सप्ताह मंगलवार से उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
लखनऊ के संजय गांधी पीजीआईएमएस अस्पताल ने एक बयान में कहा है, "कल्याण सिंह जी की सेहत की स्थिति गंभीर है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर रखा गया है.’’
अस्पताल ने बताया कि कल्याण सिंह कई विशेषज्ञों की निगरानी में हैं.
बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल जाकर कल्याण सिंह की सेहत के बारे में जानकारी ली थी.
89 वर्षीय कल्याण सिंह को 4 जुलाई को संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ़ के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
कल्याण सिंह 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और अगले साल बाबरी मस्जिद ढहाने की घटना के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था.
2014 में वो राजस्थान के राज्यपाल भी रहे.
मोदी और शाह ने जो किया वो केवल देशद्रोह- बोले राहुल गांधी, मांगा इस्तीफ़ा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पेगासस का इस्तेमाल भारत और उसकी संवैधानिक संस्थाओं के ख़िलाफ़ किया है और इसे सिर्फ़ देशद्रोह ही कहा जा सकता है.
राहुल गांधी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है.
विजय चौक पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफ़ा भी मांगा.
राहुल गांधी ने कहा कि उनके सभी फ़ोन की जासूसी की गई और उनके दोस्तों को इंटेलिजेंस के लोगों ने बताया है कि ऐसा किया जा रहा था.
राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, 'पेगासस को इसराइल एक हथियार मानता है और उस हथियार का इस्तेमाल सिर्फ़ आतंकवादियों के ख़िलाफ़ किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री और उनके गृह मंत्री ने इस हथियार का इस्तेमाल भारत और उसकी संस्थाओं के ख़िलाफ़ किया है. उन्होंने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया है, उन्होंने कर्नाटक में भी इसका इस्तेमाल किया है.'
राहुल गांधी ने कहा, 'इसके लिए सिर्फ़ एक ही शब्द हो सकता है, देशद्रोह.'
राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जाँच होनी चाहिए और गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफ़ा देना चाहिए.
लोेकसभा में हंगामा जारी, सदन सोमवार 26 जुलाई तक स्थगित
संसद के दोनों सदनों में पेगासस और अन्य मुद्दों पर हंगामे की वजह से शुक्रवार को भी काम बाधित रहा.
लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार 26 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़मंत्री का पर्चा फाड़नेवाले तृणमूल सांसद पर कार्रवाई, मॉनसून सत्र से निलंबित
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन को मॉनसून सत्र से निलंबित कर दिया है.
संसदीय कार्यमंत्री वी मुरलीधरन रेड्डी ने सांसद के निलंबन का प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया.
इसके बाद सभापति नायडू ने सेन से सदन से बाहर चले जाने के लिए कहा.
गुरुवार को शांतनु सेन ने राज्यसभा में केंद्रीय सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनके हाथ से पर्चा छीना था और इसे फाड़कर सभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर भी उछाल दिया.
इसेक बाद ज़बरदस्त हंगामा हो गया और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और टीएमसी सांसद के बीच तीख़ी बयानबाज़ी हुई.
दोनों पक्षों के बीच टकराव इस हद तक बढ़ गया कि मार्शलों को बीच-बचाव के लिए सामने आना पड़ा.
सांसद सेन को निलंबित करने का फ़ैसला सुनाते हुए वेंकैया नायडू ने कहा, "मैं सदन में हुई घटनाओं से बहुत व्यथित हूँ. दुर्भाग्य से, सदन की कार्यवाही का मान और नीजे गिर गया जब मंत्री से पर्चा छीना गया और फाड़ दिया गया. ऐसी हरकत संसदीय लोकतंत्र पर हमला है."
तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने अपने सांसद के निलंबन के प्रस्ताव को लाए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि ये कार्यसूची में शामिल नहीं था.
तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि सांसद सेन को एक मंत्री ने धमकाया था मगर सभापति ने कहा कि ये घटना सदन के स्थगित होने के बाद हुई.
हंगामे के बाद शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.