इस लाइव
पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया.
हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर
ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया
के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ब्रिटेन में 1 जून से खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल
Downing StreetCopyright: Downing Street
रविवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण
के 2,409 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब वहां कुल
संक्रमितों की संख्या 259,559 हो गई है.
रविवार को यहां कोरोना से 118 लोगों की जान गई. देश में अब तक कोरोना वायरस कुल 36,793 लोगों की जान ले चुका है.
सरकार का कहना है कि रविवार को देश में 110,401 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इसे मिला कर देश में अब तक कुल 3,458,905 टेस्ट किए जा चुके हैं.
ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज हुई
प्रेस ब्रीफिंग में कहा है कि उन्हें लगता है कि देश अब कोरोना महामारी से निबटने
के दूसरे चरण की शुरूआत के लिए तैयार है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में देश
में लॉकडाउन में राहत दी जाएगी और धीरे-धीरे कुछ स्कूल खोले जाएंगे.
जॉनसन ने कहा 1 जून से इंग्लैंड
में छोटे बच्चों के स्कूल खुलेंगे. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के साथ हो सकता है
कि सोशल डिस्टेंन्सिंग के नियमों का पूरा पालन न हो सके लेकिन स्कूल साफ सफाई का
पूरा ध्यान रखें और क्लास में बच्चों की संख्या कर रखें.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सभी
राष्ट्र अपने अपने नागरिकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसमें एक तरह के
अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए फंड जुटाने के लिए चार जून को वो एक वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन करेंगे.
अपने मुख्य सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स का बचाव
करते हुए उन्होंने कहा कि अपने परिवार के लिए डोमिनिक ने जो कुछ किया वो सही था, उस स्थिति में कोई भी पिता ऐसा ही करता.
कमिंग्स पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन
करने का आरोप है. मार्च के आख़िर में लॉकडाउन के दौरान कमिंग्स लंदन से दरहम गए
थे.
प्रधानमंत्री के दफ्तर ने कहा है कि कमिंग्स
की पत्नी कोरोना पॉज़िटिव थीं और उनके लिए अपने बच्चे की देखभाल करना ज़रूरी था.
घरेलू उड़ानों को लेकर रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तैयार
Ravi Prakash/BBCCopyright: Ravi Prakash/BBC
सोमवार से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों को लेकर रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है.
इसे लेकर आज परिवहन सचिव, उपायुक्त राँची, एपीडी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, एसडीएम ने तैयारियों का जायज़ा लिया. वरीय पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था का जायज़ा लिया.
घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जो निम्न हैं-
1. यात्रियों को 2 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट
2. एयरपोर्ट पहुंचने से पहले करानी होगी वेब चेक इन
3. फ़ेस मास्क, हैंड ग्लव्स और आरोग्य सेतु एप के साथ करनी होगी फ्लाइट में एंट्री
4. यात्रियों को अपना सामान कराना होगा सैनिटाइज
5.यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा अनुपालन
6. अपने हाथों को साबुन से धोना या सैनिटाइज करना होगा
7. यत्र तत्र थूकने और खुली सतह को छूने से करना होगा परहेज
8. एयरपोर्ट पहुंचने वाले सभी लोगों की जाएगी थर्मल स्क्रीनिंग
किराया देकर टैक्सी सर्विस का यात्री एयरपोर्ट से घर जाने के लिए उठा सकते हैं लाभ
यात्री को एयरपोर्ट से ले जाने के लिए खुद निजी वाहन ड्राइव कर आ सकते हैं एक परिजन
रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच की जाएगी. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बॉडी टेंपरेचर नॉर्मल आने पर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से यात्रियों के साथ-साथ एयरपोर्ट पर कर्मचारियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू हो रहे घरेलू उड़ानों को लेकर दिल्ली, बेंगलुरु एवं हैदराबाद के लिए विमानों का परिचालन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से किया जाएगा. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 फ्लाइटों का आगमन होगा और 7 फ्लाइटों का डिपार्चर होगा.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु एवं कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के रूप में दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिसअधिकारी को भी तैनात किया गया है.
पश्चिम बंगाल में चौबीस घंटे में 127 नए मरीज़, चार की मौत
प्रभाकर मणि तिवारी
कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए
पश्चिम बंगाल में अंफन तूफ़ान से हुई तबाही के बीच कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते चौबीस घंटो के दौरान राज्य में 127 नए मरीज सामने आए हैं.
इस दौरान चार संक्रमितों की मौत के साथ ही अब तक इससे मरने वालों का आंकड़ा 197 तक पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है.
इस बीच, कोलकाता में तूफ़ान की वजह से हुई तबाही के चलते कोरोना के मरीज़ों की जांच का काम भी प्रभावित हुआ है.
हज़ारों पेड़ों के गिरने के अलावा बिजली और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित होने के कारण जांच की तादाद घट कर आधी से भी कम रह गई है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “रास्ते बंद होने की वजह से लैब में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी पहुंच नहीं पा रहे हैं. इसके अलावा बिजली और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित होने के कारण पहले की तरह जांच नहीं हो पा रही है.”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफ़ान से हुई तबाही की वजह से केंद्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 26 मई और उड़ानों को 30 मई तक बंद रखने का अनुरोध किया है.
सरकारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक 3,459 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
जिनमें से 1,281 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 60 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. राज्य में अभी भी कोरोना के 1,909 सक्रिय मामले हैं. सरकार का दावा है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 37.03 फ़ीसद हो गई है.
PM Tewari/BBCCopyright: PM Tewari/BBC
ब्रेकिंग न्यूज़निजी अस्पतालों को दिल्ली सरकार का आदेश
दिल्ली सरकार ने 50 और उससे ज़्यादा बेड क्षमता वाले निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को 20 प्रतिशत बेड कोविड-19 के मरीज़ों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया है.
दिल्ली में ऐसे निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स की संख्या 117 है.
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 508 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कुल मरीज़ों की संख्या 13,418 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़वुहान में एक दिन में 11 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट
Getty ImagesCopyright: Getty Images
चीन के वुहान में एक दिन में 10 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. वुहान से ही कोरोना वायरस शुरू हुआ और दुनियाभर में फैला.
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, वुहान शहर में शनिवार को 10 लाख से अधिक लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया गया.
शनिवार को कुल 11 लाख लोगों का टेस्ट किया गया जबकि इसके ठीक एक दिन पहले 14 लाख लोगों का टेस्ट हुआ था
वुहान में फिर से संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद मास टेस्टिंग शुरू की गई है. प्रशासन का मानना है कि 1.1 करोड़ की आबादी वाले शहर में सभी का टेस्ट 10 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
वुहान के एक मांस बाज़ार को कोविड-19 का केंद्र माना जा रहा है जहां से दुनियाभर में यह वायरस फैला और अब तक 3.41 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में कुल 53.35 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई से रोज़ाना 25 उड़ानों के लिए तैयार महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार मुंबई से प्रतिदिन 25 विमानों के टेकऑफ़ और 25 विमानों की लैंडिंग की अनुमति देगी. उनके मुताबिक धीरे धीरे घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी. नवाब मलिक के मुताबिक राज्य सरकार इसके बारे में जल्दी ही गाइडलाइंस जारी करेगी.
ठाकरे ने कहा, ''आज सुबह मैंने सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और (घरेलू विमान यात्रा शुरू करने की) तैयारियों के लिए थोड़ा वक़्त देने के लिए कहा है.'' उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम आ रहा है. इससे जुड़ी बीमारियां भी आएंगी. हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है.
सीएम ठाकरे ने कहा, ''कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई अब और कड़ी होने वाली है लेकिन इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तैयार हैं.''
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 47000 के पार हैं और अब तक 13000 से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं.
चीन में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. हालांकि एक दिन पहले वहां कोई नया मामला सामने नहीं आया था. चीन में फिलहाल संक्रमण के कुल मामले 83,000 के करीब हैं और अब तक 4600 लोगों की मौत हो चुकी है.
दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले राजधानी सोल के सबसे घनी आबादी वाले इलाके में आए हैं. यहां लॉकडाउन लागू है.
थाईलैंड ने चूहों पर सफल परीक्षण के बाद अब बंदरों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया है.
इंडोनेशिया में शनिवार को संक्रमण के 949 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21745 हो गए हैं और कुल 1351 मौतें हुई हैं.
श्रीलंका की सरकार ने कहा कि लॉकडाउन में मंगलवार से कुछ राहत दी जाएगी. मार्च से राजधानी कोलंबो समेत कई इलाकों में 24 घंटे कर्फ्यू लागू था.
जापान ने नाइटक्लब में काम करने वालों के लिए मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया है. साथ ही हर 30 मिनट में दरवाज़ों के हैंडल और टेबल सैनिटाइज़ करने के निर्देश जारी किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़चीन को नए शीत युद्ध की ओर ले रहा है अमरीका - चीन के विदेश मंत्री
Getty ImagesCopyright: Getty Images
चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने कहा है कि अमरीका, चीन के साथ
संबंधों को एक नए शीत युद्ध की ओर ले जा रहा है.
चीनी विदेश मंत्री ने कहा," अमरीका की कुछ राजनीतिक शक्तियों ने
चीन-अमरीका संबधों को अपनी गिरफ़्त में ले लिया है और वो दोनों देशों को एक नए शीत
युद्ध की ओर ले जा रहे हैं. ये इतिहास के पहिए को घुमाने की एक ख़तरनाक कोशिश
है.
उन्होंने कहा,"चीन की अमरीका को बदलने में कोई दिलचस्पी नहीं है और अमरीका भी विकास के
रास्ते पर आगे बढ़ते चीन को नहीं बदल सकता. "
वॉन्ग यी ने कहा कि चीन और अमरीका की राजनीतिक व्यवस्था अलग है और ये
दोनों ही देशों के अपने लोगों की मर्ज़ी से तय हुई है.
उन्होंने कहा, "वो अपने रास्ते से हट रहे हैं, पर इसका मतलब ये नहीं कि सहयोग की कोई
संभावना नहीं है. दोनों पक्षों के बीच दुनिया के कई बड़े मुद्दों पर सलाह और चर्चा
की ज़रूरत है."
चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन और अमरीका के बीच सहयोग की परंपरा
रही है और ऐसा कोरोना संकट के दौरान भी हुआ.
उन्होंने कहा,"कोविड-19 के शुरू होने के समय हमने मेडिकल सामानों को लेकर एक-दूसरे की मदद
की.12 अरब से ज़्यादा मास्क अमरीका भेजे जा चुके हैं. पर अफ़सोस है कि अमरीका में राजनीति
का वायरस फैल रहा है."
वॉन्ग यी ने साथ ही कहा कि चीन और रूस ने इस राजनीतिक वायरस के
ख़िलाफ़ एक अभेद्य क़िला बनाया है और अपने रणनीतिक तालमेल की ताक़त भी प्रदर्शित
की है.
उन्होंने कहा,"रूस और चीन ने कोविड-19 के दौरान एक-दूसरे की मदद की है. जब तक हम दोनों मिलकर
काम करते रहेंगे, हम दुनिया में विविधता की रक्षा करते रहेंगे, शांति और न्याय की
रक्षा करते रहेंगे."
ब्रेकिंग न्यूज़चीन और अमरीका को ख़तरनाक शीत युद्ध में धकेलने की कोशिश हो रही: चीनी विदेश मंत्री
चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''अमरीका के भीतर कुछ राजनीतिक ताक़तें चीन-अमरीका संबंध को अपने फ़ायदे के लिए ग़लत दिशा में ले जा रही हैं और वो दोनों देशों को नए शीत युद्ध में धकेल रही हैं. यह एक ख़तरनाक कोशिश है जो हमें पीछे ले जाएगा. चीन अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा और प्रगति की राह पर भी बढ़ने का अधिकार है. अमरीका में बदलाव पर चीन की कोई दिलचस्पी नहीं है और अमरीका चीन को प्रगति के पथ पर बढ़ने से रोक नहीं सकता.''
मन दुःखी है - अस्पताल में ईद के दिन काम करते मलेशिया के डॉक्टर
Getty ImagesCopyright: Getty Images
मलेशिया के डॉक्टर
मोहम्मद स्याहिद अल-हातिम पिछले दो साल से ईद के मौक़े पर घरवालों से दूर रह रहे
हैं. दो साल से उनकी ईद कुआलालंपुर के उस अस्पताल में बीत रही है जहाँ वो डॉक्टर हैं.
पर डॉक्टर स्याहिद के
साथ-साथ इस अस्पताल में काम करने वाले ज़्यादातर लोगों के लिए ये साल कुछ ज़्यादा
ही ग़मगीन है.
देश में 7,000 लोग
संक्रमित हैं, 115 की मौत हो चुकी है.
26 साल के जूनियर
डॉक्टर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा,"मन भारी है, यहाँ कई डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी
ऐसे हैं जो क्वालालंपुर के नहीं हैं. आम तौर वो त्योहार के मौक़े पर अपने घर जाया करते थे, पर इस बार ये संभव
नहीं."
मुस्लिम बहुल मलेशिया
ने मार्च के मध्य से देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है.
वहाँ चिन्ता है कि
ईद की छुट्टियों में संक्रमण बढ़ सकता है क्योंकि लोग पाबंदियों को तोड़ अपने
घरवालों से मिलने जा सकते हैं.
स्याहिद आज रविवार
को भी इमर्जेंसी वॉर्ड में ड्यूटी पर थे. उनकी जाँच हो चुकी है और वो दो बार
क्वारंटीन पर जा चुके हैं क्योंकि वो ऐसे रोगियों के संपर्क में आए थे जिन्हें
संक्रमण होने का संदेह था.
अपने माता-पिता के
साथ रहने वाले स्याहिद कहते हैं,"मैं यहाँ रोगियों को देखता हूँ. डर लगता है कि कहीं मैं ये बीमारी अपने
माता-पिता तक ना ले जाऊँ."
पर वो कहते हैं, इस
महामारी ने अस्पताल के लोगों को और क़रीब ला दिया है. वहाँ के ग़ैर-मुस्लिम
कर्मचारी अक्सर रोज़ा खोलते वक़्त मुस्लिम कर्मचारियों का काम संभाल लेते थे.
स्याहिद कहते हैं,"हम एक-दूसरे का बहुत
ख़याल रख रहे हैं."
दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर जितेंद्र नाथ पांडेय की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण शनिवार को मृत्यु हो गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ 79 वर्षीय जितेंद्र नाथ पांडेय दिल्ली स्थित एम्स के पुलमोनोलॉजी विभाग के निदेशक और जानेमाने डॉक्टर थे.
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि डॉक्टर पांडे और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट मंगलवार को पॉज़िटिव आया था.
उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण थे और उन्होंने घर पर ही आइसोलेशन में रहने का फ़ैसला किया था.
डॉक्टर गुलेरिया ने बताया, "विद्या और विनय एक साथ रह सकते हैं और डॉक्टर पांडे इसके साक्षात उदाहरण थे. वे एम्स में एमबीबीएस छात्र के तौर पर आए थे और मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष पद से रिटायर हुए."
फिल्म अभिनेता किरण कुमार कोरोना से संक्रमित
AFP via Getty ImagesCopyright: AFP via Getty Images
किरण कुमारImage caption: किरण कुमार
फ़िल्म अभिनेता किरण कुमार का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव पाया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वे फ़िलहाल अपने घर पर क्वारंटीन में हैं.
74 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था.
'धड़कन', 'मुझसे दोस्ती करोगे' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके किरण कुमार ने कहा, "14 मई को मैं चेक अप के लिए अस्पताल गया था. वहां कोविड-19 की जांच ज़रूरी थी. इसलिए मैंने अपना टेस्ट करा लिया. टेस्ट का रिज़ल्ट पॉज़िटिव रहा है."
"लेकिन मुझमें कोई लक्षण नहीं था. न तब था और न अब है. न ही कोई बुखार है और न खांसी. मैं ठीक हूं और घर पर क्वारंटीन में हूं."
भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 6767 केस
Getty ImagesCopyright: Getty Images
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के छह हज़ार से भी ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
पिछले तीन दिनों से संक्रमित होने वाले लोगों का आँकड़ा लगभग इसी के आस-पास रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि भारत में संक्रमण के 131,868 मामलों की अभी तक पुष्टि हो चुकी है.
सरकारी आँकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6767 मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 147 लोगों की मौत भी हुई है.
संक्रमण के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है. रविवार तक ऐसे लोगों की तादाद 54,440 थी जबकि एक दिन पहले इनका आंकड़ा 51,783 था.
EPA/JAGADEESH NVCopyright: EPA/JAGADEESH NV
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 47190 मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है.
मुंबई शहर का हाल बहुत ख़राब दिख रहा है जहां अब तक संक्रमण के 28,817 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. मुंबई में 1577 लोगों की जानें भी कोविड-19 की महामारी की वजह से गई है.
महाराष्ट्र के बाद संक्रमण के 15,512 मामलों के साथ तमिलनाडु सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है. तमिलनाडु में कोरोना की वजह से 103 लोगों की मौत भी हुई है.
गुजरात में वैसे तो संक्रमण के मामले तमिलनाडु से कम हैं पर यहां ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. गुजरात में 13,664 संक्रमण के मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं तो वहां मरने वालों की संख्या 829 है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,910 है और वहां 231 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया था कि देश के सात राज्यों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और राजस्थान- के 11 नगरपालिका क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के 70 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़वुहान की लैब में चमगादड़ों में मिले तीन तरह के कोरोना वायरसः चीनी मीडिया
Getty ImagesCopyright: Getty Images
चीन में वुहान स्थित वायरोलॉजी इंस्टिट्यूट में चमगादड़ों में पाए जाने वाले वायरस के तीन सजीव स्ट्रेन या नस्ल मिले हैं, मगर
संस्थान की निदेशक का कहना है कि इनमें से कोई भी उस वायरस से मेल नहीं था जिसने
दुनिया भर में तबाही मचा रखी है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि कोविड-19 की
शुरूआत वुहान से हुई और ये वायरस पहले चमगादड़ों में आया और उसके बाद किसी
स्तनपायी जानवर के ज़रिए इंसानों में पहुँचा.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी की निदेशक वॉन्ग यान्यी ने चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन से कहा
कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और कई अन्य लोगों का ये दावा बिल्कुल मनगढ़ंत
है कि ये वायरस वुहान के किसी सेंटर से फैला.
13 मई को रिकॉर्ड किए गए इस इंटरव्यू का प्रसारण शनिवार को हुआ जिसमें
वॉन्ग यान्यी ने कहा कि सेंटर में चमगादड़ों में कुछ कोरोना वायरसों की पहचान की
गई है.
उन्होंने कहा,"अभी हमारे पास तीन तरह के वायरस हैं. लेकिन सार्स-कोव-2 (मौजूदा वायरस) से
उनका 79.8% मेल हो पा रहा है."
कोरोना वायरस के
वुहान की किसी प्रयोगशाला से लीक होने की बात कई महीनों से इंटरनेट पर आ रही थी,
मगर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने खुलकर ऐसा
दावा किया कि शायद वायरस वुहान की लैब से आया.
रॉयटर्स के अनुसार
वुहान की लैब ने कहा कि उनके पास 30 दिसंबर को तब अज्ञात समझे जा रहे वायरस के कुछ
नमूने आए थे, उन्होंने उसका जीनोम 2 जनवरी को निकाला और ये जानकारी 11 जनवरी को
विश्व स्वास्थ्य संगठन को दे दी.
लैब की प्रमुख ने इस
इंटरव्यू में कहा कि दिसंबर से पहले उनकी टीम का इस वायरस से कोई पाला नहीं पड़ा
था, ना तो वहाँ इसपर शोध हो रहा था, ना वायरस वहाँ रखा था.
उन्होंने कहा,"दूसरे लोगों की तरह हमें
भी पता नहीं था कि ऐसा कोई वायरस मौजूद है. तो जब ये वायरस था ही नहीं तो वहाँ से
लीक कैसे हो सकता है?"
लाइव रिपोर्टिंग
time_stated_uk
कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
जेम्स गैलाघर
स्वास्थ्य और विज्ञान संवाददाता
कोरोना वायरस तेज़ी से पूरी दुनिया में फैल रहा है. जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीक़े.
और पढ़ेंPost update
इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ब्रिटेन में 1 जून से खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल
कोरोना संक्रमण: तब्लीग़ी जमात से जुड़े सवाल पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- ''बहुत हुआ''
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर बार-बार तब्लीग़ी जमात का नाम लेने की ज़रूरत नहीं है.
और पढ़ेंकोरोना वायरस: पेट्रोल पंप पर संक्रमण का ख़तरा ज़्यादा?
ऐसे दावे सामने आ रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर ''वायरस कुछ दिनों तक मौजूद रह सकता है''.
और पढ़ेंघरेलू उड़ानों को लेकर रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तैयार
सोमवार से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों को लेकर रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है.
इसे लेकर आज परिवहन सचिव, उपायुक्त राँची, एपीडी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, एसडीएम ने तैयारियों का जायज़ा लिया. वरीय पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था का जायज़ा लिया.
घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जो निम्न हैं-
1. यात्रियों को 2 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट
2. एयरपोर्ट पहुंचने से पहले करानी होगी वेब चेक इन
3. फ़ेस मास्क, हैंड ग्लव्स और आरोग्य सेतु एप के साथ करनी होगी फ्लाइट में एंट्री
4. यात्रियों को अपना सामान कराना होगा सैनिटाइज
5.यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा अनुपालन
6. अपने हाथों को साबुन से धोना या सैनिटाइज करना होगा
7. यत्र तत्र थूकने और खुली सतह को छूने से करना होगा परहेज
8. एयरपोर्ट पहुंचने वाले सभी लोगों की जाएगी थर्मल स्क्रीनिंग
किराया देकर टैक्सी सर्विस का यात्री एयरपोर्ट से घर जाने के लिए उठा सकते हैं लाभ
यात्री को एयरपोर्ट से ले जाने के लिए खुद निजी वाहन ड्राइव कर आ सकते हैं एक परिजन
रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच की जाएगी. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बॉडी टेंपरेचर नॉर्मल आने पर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से यात्रियों के साथ-साथ एयरपोर्ट पर कर्मचारियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू हो रहे घरेलू उड़ानों को लेकर दिल्ली, बेंगलुरु एवं हैदराबाद के लिए विमानों का परिचालन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से किया जाएगा. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 फ्लाइटों का आगमन होगा और 7 फ्लाइटों का डिपार्चर होगा.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु एवं कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के रूप में दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिसअधिकारी को भी तैनात किया गया है.
पश्चिम बंगाल में चौबीस घंटे में 127 नए मरीज़, चार की मौत
प्रभाकर मणि तिवारी
कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए
पश्चिम बंगाल में अंफन तूफ़ान से हुई तबाही के बीच कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते चौबीस घंटो के दौरान राज्य में 127 नए मरीज सामने आए हैं.
इस दौरान चार संक्रमितों की मौत के साथ ही अब तक इससे मरने वालों का आंकड़ा 197 तक पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है.
इस बीच, कोलकाता में तूफ़ान की वजह से हुई तबाही के चलते कोरोना के मरीज़ों की जांच का काम भी प्रभावित हुआ है. हज़ारों पेड़ों के गिरने के अलावा बिजली और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित होने के कारण जांच की तादाद घट कर आधी से भी कम रह गई है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “रास्ते बंद होने की वजह से लैब में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी पहुंच नहीं पा रहे हैं. इसके अलावा बिजली और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित होने के कारण पहले की तरह जांच नहीं हो पा रही है.”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफ़ान से हुई तबाही की वजह से केंद्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 26 मई और उड़ानों को 30 मई तक बंद रखने का अनुरोध किया है.
सरकारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक 3,459 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 1,281 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 60 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. राज्य में अभी भी कोरोना के 1,909 सक्रिय मामले हैं. सरकार का दावा है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 37.03 फ़ीसद हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़निजी अस्पतालों को दिल्ली सरकार का आदेश
दिल्ली सरकार ने 50 और उससे ज़्यादा बेड क्षमता वाले निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को 20 प्रतिशत बेड कोविड-19 के मरीज़ों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया है.
दिल्ली में ऐसे निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स की संख्या 117 है.
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 508 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कुल मरीज़ों की संख्या 13,418 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़वुहान में एक दिन में 11 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट
चीन के वुहान में एक दिन में 10 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. वुहान से ही कोरोना वायरस शुरू हुआ और दुनियाभर में फैला.
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, वुहान शहर में शनिवार को 10 लाख से अधिक लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया गया. शनिवार को कुल 11 लाख लोगों का टेस्ट किया गया जबकि इसके ठीक एक दिन पहले 14 लाख लोगों का टेस्ट हुआ था
वुहान में फिर से संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद मास टेस्टिंग शुरू की गई है. प्रशासन का मानना है कि 1.1 करोड़ की आबादी वाले शहर में सभी का टेस्ट 10 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
वुहान के एक मांस बाज़ार को कोविड-19 का केंद्र माना जा रहा है जहां से दुनियाभर में यह वायरस फैला और अब तक 3.41 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में कुल 53.35 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई से रोज़ाना 25 उड़ानों के लिए तैयार महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार मुंबई से प्रतिदिन 25 विमानों के टेकऑफ़ और 25 विमानों की लैंडिंग की अनुमति देगी. उनके मुताबिक धीरे धीरे घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी. नवाब मलिक के मुताबिक राज्य सरकार इसके बारे में जल्दी ही गाइडलाइंस जारी करेगी.
यूपी में दूसरे राज्यों से अब तक 23 लाख लोग लाए गए
उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया है कि लॉकडाउन के बीच प्रदेश में अब तक करीब 23 लाख लोगों को अलग-अलग राज्यों से लाया गया है.
आने वाला वक़्त और मुश्किल हो सकता है: उद्धव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 31 मई से लॉकडाउन खुल जाएगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
उन्होंने कहा, ''हमें देखना होगा कि आगे कैसे बढ़ें. आने वाला वक़्त काफ़ी मुश्किलों भरा हो सकता है क्योंकि संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.''
ठाकरे ने कहा, ''आज सुबह मैंने सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और (घरेलू विमान यात्रा शुरू करने की) तैयारियों के लिए थोड़ा वक़्त देने के लिए कहा है.'' उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम आ रहा है. इससे जुड़ी बीमारियां भी आएंगी. हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है.
सीएम ठाकरे ने कहा, ''कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई अब और कड़ी होने वाली है लेकिन इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तैयार हैं.''
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 47000 के पार हैं और अब तक 13000 से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमण: एशिया का हाल
चीन में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. हालांकि एक दिन पहले वहां कोई नया मामला सामने नहीं आया था. चीन में फिलहाल संक्रमण के कुल मामले 83,000 के करीब हैं और अब तक 4600 लोगों की मौत हो चुकी है.
दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले राजधानी सोल के सबसे घनी आबादी वाले इलाके में आए हैं. यहां लॉकडाउन लागू है.
थाईलैंड ने चूहों पर सफल परीक्षण के बाद अब बंदरों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया है. इंडोनेशिया में शनिवार को संक्रमण के 949 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21745 हो गए हैं और कुल 1351 मौतें हुई हैं.
श्रीलंका की सरकार ने कहा कि लॉकडाउन में मंगलवार से कुछ राहत दी जाएगी. मार्च से राजधानी कोलंबो समेत कई इलाकों में 24 घंटे कर्फ्यू लागू था.
जापान ने नाइटक्लब में काम करने वालों के लिए मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया है. साथ ही हर 30 मिनट में दरवाज़ों के हैंडल और टेबल सैनिटाइज़ करने के निर्देश जारी किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़चीन को नए शीत युद्ध की ओर ले रहा है अमरीका - चीन के विदेश मंत्री
चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने कहा है कि अमरीका, चीन के साथ संबंधों को एक नए शीत युद्ध की ओर ले जा रहा है.
चीनी विदेश मंत्री ने कहा," अमरीका की कुछ राजनीतिक शक्तियों ने चीन-अमरीका संबधों को अपनी गिरफ़्त में ले लिया है और वो दोनों देशों को एक नए शीत युद्ध की ओर ले जा रहे हैं. ये इतिहास के पहिए को घुमाने की एक ख़तरनाक कोशिश है.
उन्होंने कहा,"चीन की अमरीका को बदलने में कोई दिलचस्पी नहीं है और अमरीका भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते चीन को नहीं बदल सकता. "
वॉन्ग यी ने कहा कि चीन और अमरीका की राजनीतिक व्यवस्था अलग है और ये दोनों ही देशों के अपने लोगों की मर्ज़ी से तय हुई है.
उन्होंने कहा, "वो अपने रास्ते से हट रहे हैं, पर इसका मतलब ये नहीं कि सहयोग की कोई संभावना नहीं है. दोनों पक्षों के बीच दुनिया के कई बड़े मुद्दों पर सलाह और चर्चा की ज़रूरत है."
चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन और अमरीका के बीच सहयोग की परंपरा रही है और ऐसा कोरोना संकट के दौरान भी हुआ.
उन्होंने कहा,"कोविड-19 के शुरू होने के समय हमने मेडिकल सामानों को लेकर एक-दूसरे की मदद की.12 अरब से ज़्यादा मास्क अमरीका भेजे जा चुके हैं. पर अफ़सोस है कि अमरीका में राजनीति का वायरस फैल रहा है."
वॉन्ग यी ने साथ ही कहा कि चीन और रूस ने इस राजनीतिक वायरस के ख़िलाफ़ एक अभेद्य क़िला बनाया है और अपने रणनीतिक तालमेल की ताक़त भी प्रदर्शित की है.
उन्होंने कहा,"रूस और चीन ने कोविड-19 के दौरान एक-दूसरे की मदद की है. जब तक हम दोनों मिलकर काम करते रहेंगे, हम दुनिया में विविधता की रक्षा करते रहेंगे, शांति और न्याय की रक्षा करते रहेंगे."
ब्रेकिंग न्यूज़चीन और अमरीका को ख़तरनाक शीत युद्ध में धकेलने की कोशिश हो रही: चीनी विदेश मंत्री
चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''अमरीका के भीतर कुछ राजनीतिक ताक़तें चीन-अमरीका संबंध को अपने फ़ायदे के लिए ग़लत दिशा में ले जा रही हैं और वो दोनों देशों को नए शीत युद्ध में धकेल रही हैं. यह एक ख़तरनाक कोशिश है जो हमें पीछे ले जाएगा. चीन अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा और प्रगति की राह पर भी बढ़ने का अधिकार है. अमरीका में बदलाव पर चीन की कोई दिलचस्पी नहीं है और अमरीका चीन को प्रगति के पथ पर बढ़ने से रोक नहीं सकता.''
मन दुःखी है - अस्पताल में ईद के दिन काम करते मलेशिया के डॉक्टर
मलेशिया के डॉक्टर मोहम्मद स्याहिद अल-हातिम पिछले दो साल से ईद के मौक़े पर घरवालों से दूर रह रहे हैं. दो साल से उनकी ईद कुआलालंपुर के उस अस्पताल में बीत रही है जहाँ वो डॉक्टर हैं.
पर डॉक्टर स्याहिद के साथ-साथ इस अस्पताल में काम करने वाले ज़्यादातर लोगों के लिए ये साल कुछ ज़्यादा ही ग़मगीन है.
देश में 7,000 लोग संक्रमित हैं, 115 की मौत हो चुकी है.
26 साल के जूनियर डॉक्टर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा,"मन भारी है, यहाँ कई डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी ऐसे हैं जो क्वालालंपुर के नहीं हैं. आम तौर वो त्योहार के मौक़े पर अपने घर जाया करते थे, पर इस बार ये संभव नहीं."
मुस्लिम बहुल मलेशिया ने मार्च के मध्य से देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है.
वहाँ चिन्ता है कि ईद की छुट्टियों में संक्रमण बढ़ सकता है क्योंकि लोग पाबंदियों को तोड़ अपने घरवालों से मिलने जा सकते हैं.
स्याहिद आज रविवार को भी इमर्जेंसी वॉर्ड में ड्यूटी पर थे. उनकी जाँच हो चुकी है और वो दो बार क्वारंटीन पर जा चुके हैं क्योंकि वो ऐसे रोगियों के संपर्क में आए थे जिन्हें संक्रमण होने का संदेह था.
अपने माता-पिता के साथ रहने वाले स्याहिद कहते हैं,"मैं यहाँ रोगियों को देखता हूँ. डर लगता है कि कहीं मैं ये बीमारी अपने माता-पिता तक ना ले जाऊँ."
पर वो कहते हैं, इस महामारी ने अस्पताल के लोगों को और क़रीब ला दिया है. वहाँ के ग़ैर-मुस्लिम कर्मचारी अक्सर रोज़ा खोलते वक़्त मुस्लिम कर्मचारियों का काम संभाल लेते थे.
स्याहिद कहते हैं,"हम एक-दूसरे का बहुत ख़याल रख रहे हैं."
दिल्ली के जानेमाने डॉक्टर का निधन
दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर जितेंद्र नाथ पांडेय की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण शनिवार को मृत्यु हो गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ 79 वर्षीय जितेंद्र नाथ पांडेय दिल्ली स्थित एम्स के पुलमोनोलॉजी विभाग के निदेशक और जानेमाने डॉक्टर थे.
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि डॉक्टर पांडे और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट मंगलवार को पॉज़िटिव आया था. उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण थे और उन्होंने घर पर ही आइसोलेशन में रहने का फ़ैसला किया था.
डॉक्टर गुलेरिया ने बताया, "विद्या और विनय एक साथ रह सकते हैं और डॉक्टर पांडे इसके साक्षात उदाहरण थे. वे एम्स में एमबीबीएस छात्र के तौर पर आए थे और मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष पद से रिटायर हुए."
फिल्म अभिनेता किरण कुमार कोरोना से संक्रमित
फ़िल्म अभिनेता किरण कुमार का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव पाया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वे फ़िलहाल अपने घर पर क्वारंटीन में हैं. 74 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था.
'धड़कन', 'मुझसे दोस्ती करोगे' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके किरण कुमार ने कहा, "14 मई को मैं चेक अप के लिए अस्पताल गया था. वहां कोविड-19 की जांच ज़रूरी थी. इसलिए मैंने अपना टेस्ट करा लिया. टेस्ट का रिज़ल्ट पॉज़िटिव रहा है."
"लेकिन मुझमें कोई लक्षण नहीं था. न तब था और न अब है. न ही कोई बुखार है और न खांसी. मैं ठीक हूं और घर पर क्वारंटीन में हूं."
भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 6767 केस
ब्रेकिंग न्यूज़वुहान की लैब में चमगादड़ों में मिले तीन तरह के कोरोना वायरसः चीनी मीडिया
चीन में वुहान स्थित वायरोलॉजी इंस्टिट्यूट में चमगादड़ों में पाए जाने वाले वायरस के तीन सजीव स्ट्रेन या नस्ल मिले हैं, मगर संस्थान की निदेशक का कहना है कि इनमें से कोई भी उस वायरस से मेल नहीं था जिसने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि कोविड-19 की शुरूआत वुहान से हुई और ये वायरस पहले चमगादड़ों में आया और उसके बाद किसी स्तनपायी जानवर के ज़रिए इंसानों में पहुँचा.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी की निदेशक वॉन्ग यान्यी ने चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन से कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और कई अन्य लोगों का ये दावा बिल्कुल मनगढ़ंत है कि ये वायरस वुहान के किसी सेंटर से फैला.
13 मई को रिकॉर्ड किए गए इस इंटरव्यू का प्रसारण शनिवार को हुआ जिसमें वॉन्ग यान्यी ने कहा कि सेंटर में चमगादड़ों में कुछ कोरोना वायरसों की पहचान की गई है.
उन्होंने कहा,"अभी हमारे पास तीन तरह के वायरस हैं. लेकिन सार्स-कोव-2 (मौजूदा वायरस) से उनका 79.8% मेल हो पा रहा है."
कोरोना वायरस के वुहान की किसी प्रयोगशाला से लीक होने की बात कई महीनों से इंटरनेट पर आ रही थी, मगर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने खुलकर ऐसा दावा किया कि शायद वायरस वुहान की लैब से आया.
रॉयटर्स के अनुसार वुहान की लैब ने कहा कि उनके पास 30 दिसंबर को तब अज्ञात समझे जा रहे वायरस के कुछ नमूने आए थे, उन्होंने उसका जीनोम 2 जनवरी को निकाला और ये जानकारी 11 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन को दे दी.
लैब की प्रमुख ने इस इंटरव्यू में कहा कि दिसंबर से पहले उनकी टीम का इस वायरस से कोई पाला नहीं पड़ा था, ना तो वहाँ इसपर शोध हो रहा था, ना वायरस वहाँ रखा था.
उन्होंने कहा,"दूसरे लोगों की तरह हमें भी पता नहीं था कि ऐसा कोई वायरस मौजूद है. तो जब ये वायरस था ही नहीं तो वहाँ से लीक कैसे हो सकता है?"