कौन है जीवों की दुनिया का 'बेस्ट डैड'

बच्चों के बीच अक्सर होड़ लगती है. ये बताने की कि 'मेरे पापा सबसे अच्छे हैं'. 'मेरे डैड बेस्ट हैं'. 'मेरे पिताजी सबसे प्यारे हैं'.
मगर क्या आप को पता है कि जंगल में रहने वाले जानवरों में 'बेस्ट डैड' कौन है?
चलिए आपको 'ऐनिमल किंगडम' के बेस्ट डैड से मिलवाते हैं.
जंगल का बेस्ट डैड है ग्लास फ़्रॉग. इसका शरीर ऐसा होता है कि इसके आर-पार देखा जा सकता है. देखने में कमज़ोर सा दिखने वाला ये मेंढक ही जंगल का 'बेस्ट डैड' है. और हम इसे यूं ही नहीं, तमाम जीवों में सबसे अच्छे पापा का दर्जा दे रहे हैं.
ये मेंढक अपने बच्चों की हिफ़ाज़त के लिए जान की बाज़ी लगा देता है. ये बहुत सी मेंढकियों के अंडों की रखवाली करता है. दरअसल भूखे ततैये मेंढकियों के दिए अंडों को एक झटके में निगल जाते हैं. इसीलिए ये मेंढक इन अंडों की रखवाली करता है ताकि अंडों से टैडपोल निकल सकें. ततैये इस दारोगा मेंढक को मार भी सकते हैं. फिर भी, जान की परवाह किए बग़ैर, ये मेंढक हफ़्तों तक अंडों की रखवाली करता है.
हमारी क़ुदरत में ऐसे ही लाखों दिलचस्प जीव हैं.
ब्रह्मांड में अनगिनत ग्रह हैं, तारे हैं. इनमें से हमारी जानकारी के मुताबिक़ हमारी धरती पर ही इंसान और दूसरे जीव रहते हैं.
यहां हर वो चीज़ मौजूद है जो किसी भी जीव के ज़िंदा रहने के लिए ज़रूरी हैं. यहां हवा है, पानी है, पेड़ पौधे हैं. जंगल हैं.
जंगलों को दुनिया की सबसे शानदार जगह कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा. जंगलों में अलग ही दुनिया बसती है. यूं तो दुनिया भर की कुल ज़मीन के महज़ 6 फ़ीसद हिस्से में ही जंगल हैं. मगर ये प्राकृतिक संसाधनों से लबरेज़ हैं. दुनिया के आधे से ज़्यादा जानवर, पेड़ पौधे और जड़ी-बूटियां इन जंगलों में ही पाई जाती हैं.
जंगलों में जानवरों की ऐसी बहुत सी नस्लें रहती हैं, जिन्हें आम लोगों ने शायद आज तक देखा ही नहीं. अगर देखा भी है, तो, उनकी वो अदाएं, और हरकतें नहीं देखी हैं, जो उन्हें ख़ास बनाती हैं.
बीबीसी की सिरीज़ प्लैनेट अर्थ में जानवरों की दुनिया की ऐसी ही अनदेखी तस्वीरें दिखाई जाती हैं. इसी सिरीज़ के दूसरे भाग का टेलीकास्ट अब शुरू हुआ है.
इस सिरीज़ में ग्लास फ़्रॉग से लेकर और भी तमाम जानवरों की बेहतरीन तस्वीरें देखने को मिलेंगी. हो सकता है कि आप ख़ुद भी जंगल में जाकर वहां के जानवरों की ज़िंदगी कैमरे में क़ैद करने का हौसला पाएं.
अच्छी बात ये है कि बीबीसी भी अपनी सिरीज़ में आपकी कोशिशों को शामिल करता है. अगर आप ने भी जंगल और जानवरों की कोई ऐसी अद्भुत तस्वीर या वीडियो बनाया है, तो बीबीसी के प्रोग्राम प्लैनेट अर्थ पार्ट 2 के लिए भेज सकते हैं. तस्वीर के साथ अपना नाम और फ़ोटो कैप्शन लिखना ना भूलें.
अगर आप एपल या एन्ड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो अर्थ कैप्चर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यहां अपने अनुभवों का वीडियो अपलोड कर सकते हैं.
याद रहे वीडियों के साथ अपना नाम और कैप्शन ज़रूर लिखें. बीबीसी को आपकी तस्वीरों और वीडियो का इंतज़ार है.
जंगल की रंगीन दुनिया की सैर करनी हो या इससे जुड़े तजुर्बों को हमसे साझा करना हो, बीबीसी की प्लैनेट अर्थ सिरीज़ इसके लिए बेहतरीन ज़रिया है.
(आप बीबीसी अर्थ के फ़ेसबुक पन्ने से भी जुड़ सकते हैं और हमें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं.)