साइकिल से पहाड़ों को लांघने वाले जांबाज़

इमेज स्रोत, माइकल ब्लान
पेशेवर फ़ोटोग्राफर और साइकिल के शौकीन माइकल ब्लान ने खेल और पहाड़ों के बीच के खूबसूरत रिश्ते को कैमरे में क़ैद किया है.

इमेज स्रोत, माइकल ब्लान
फ़्रांस में उत्तरी ऐल्प्स की पहाड़ियों पर मौजूद कॉल दु गलिबिए. यह समुद्र तल से 8,681 फ़ुट ऊपर है.
इमेज स्रोत, माइकल ब्लान
इस रूट पर कॉल दु टुमेले में लोग अक्सर क़तार में खड़े नज़र आते हैं.
इमेज स्रोत, Alamy
स्विट्ज़रलैंड की सैर करने वाले आमतौर पर गॉदर्ड पास ज़रूर आते हैं. इस इलाक़े में साइकिल सवार 6909 फ़ुट की ऊंचाई पर साइक्लिंग का आनंद लेते हैं.
इमेज स्रोत, माइकल ब्लान
गॉदर्ड पास की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाला 'डेविल्स ब्रिज़'.
इमेज स्रोत, माइकल ब्लान
इटली के आल्प्स पर्वत पर मौजूद गैविया पास, जो जमा देने वाली सर्दी और बर्फ़ से ढ़का हुआ है. यहां प्रोफ़ेशनल साइक्लिस्ट एलन पीपर ने अपने सबसे यादगार सफ़र में से एक का आनंद लिया है.
इमेज स्रोत, माइकल ब्लान
इस चढ़ाई पर पिन की तरह 18 घुमाव हैं जो हर 500 फ़ुट पर आपको पीछे की तरफ चलने को मज़बूर करता है.
इमेज स्रोत, माइकल ब्लान
फ़्रांस के स्पेन तक फैले पीरिनीस पहाड़ियों पर मौजूद 'कॉल डी ऑबिस्क़' सुरंग.
इमेज स्रोत, माइकल ब्लान
माइकल ब्लान के टूर द फ़्रांस में 50 से ज़्यादा बार कॉल द पेरसूद शामिल रहा है.