'पता नहीं कब गोलीबारी हो जाए'
'पता नहीं कब गोलीबारी हो जाए'
उड़ी में भारतीय सेना ठिकाने पर हुए हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि हमले में शामिल लोगों को उसकी शह है. पाकिस्तान इन आरोपों से इनकार करता है और उधर उसकी सेना एलर्ट पर है. इसके बाद नियंत्रण रेखा पर बसे गाँवों के लोगों की ज़िंदग़ी में अनिश्चितता बढ़ गई है. बीबीसी ने इस बारे में आबिदा से बात की.
प्रोड्यूसर- शालू यादव
कैमरा व एडिटिंग- भास्कर सोलंकी