दिल्ली की आत्मा से रूबरू कराती तस्वीरें
हाल में दिल्ली के इंडिया हैबीटैट सेंटर में 'सोल ऑफ़ देल्ही' फ़ोटो प्रदर्शनी हुई. इसमें पेश अभिषेक खन्ना की कुछ तस्वीरें (संकलन: प्रीति मान)

इमेज स्रोत, ABHISHEK KHANNA
पुरानी दिल्ली में शहर के कई रंग देखने को मिलते हैं.
इमेज स्रोत, ABHISHEK KHANNA
सर्दी हो या गर्मी, भट्टी के पास बैठ ताज़ी रोटियां बना रहे लोग उत्साह से लबरेज़
इमेज स्रोत, ABHISHEK KHANNA
ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरें उतारने से इतिहास जानने की इच्छा बढ़ती है
इमेज स्रोत, ABHISHEK KHANNA
दिल्ली- 6 यानी पुरानी दिल्ली, जहां इस शहर की आत्मा बसती है.
इमेज स्रोत, ABHISHEK KHANNA
मेहरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क में राजाओं की बावली.
इमेज स्रोत, ABHISHEK KHANNA
इन इमारतों में दिल्ली का इतिहास छुपा है.
इमेज स्रोत, ABHISHEK KHANNA
कई बार साधारण दिखने वाली चीज़ें वास्तव में जटिल होती है, जमाली-कमाली मस्जिद की यह तस्वीर उसका उदाहरण है
इमेज स्रोत, ABHISHEK KHANNA
सफदरजंग का मक़बरा
इमेज स्रोत, ABHISHEK KHANNA
चाँदनी चौक के बल्लीमारान में ग़ालिब की हवेली.