बेजान ईंट की दीवारों से झांकती ज़िंदगी
इस हफ़्ते बीबीसी की पाठकों से मांगी तस्वीरों की थीम है ईंट.

इमेज स्रोत, John Ealing
जॉन इलिंग अपनी इस तस्वीर के बारे में बताते हैं, "लैंकशायर में रॉजेनडेल से लेकर रॉकडेल के बीच रूली मूर रोड पर ये पत्थर की ईंट बिछी हुई हैं. हालांकि निश्चित तौर पर यह एक बहुत पुराना रास्ता है लेकिन कपास की फसल ख़राब होने पर जब अकाल पड़ा तो यह रास्ता लोगों को दूसरी जगहों पर जाने में बहुत काम आया और तूफान आने के बावजूद ये पत्थर अपनी जगह पर जमे रहे."
इमेज स्रोत, Nigel Jackson
यह तस्वीर खींची है नाइजेल जैक्सन ने. नाइजेल का कहना है, "लंदन के ब्रिक लेन एरिया में ईंट की एक दीवार पर की गई इस पेंटिंग ने दीवार में जिवंत बना दिया है."
इमेज स्रोत, David Marsh
डेविड मार्श अपनी इस तस्वीर के बारे में कहते हैं, "नेपाल के हिमालय क्षेत्र में यह एक ईंट का भट्ठा है."
इमेज स्रोत, Pete Evans
पिट इवांस अपनी इस तस्वीर के बारे में बताते हैं कि वो पीक डिस्ट्रीक्ट में बेकार पड़े इस स्टैंडेड्ज टनल की तस्वीर लेने गए जो कि विक्टोरिया युग की इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है. इसका अधिकांश हिस्सा ईंट से बना हुआ है."
इमेज स्रोत, Tony Kinghorn
यह ख़ूबसूरत तस्वीर टोनी किंगहॉर्न की खींची हुई है. उन्होंने बताया है कि यह तस्वीर उन्होंने अमरीका के बोस्टन में सर्दी के दिनों में ली थी.
इमेज स्रोत, Steve Lawson
स्टीव लॉसन ने अपनी इस तस्वीर के बारे में बताया है कि यह वैटिकन के एक गुंबद की तस्वीर है जो की अंदर से ईंट से बनी हुई है.
इमेज स्रोत, Ben Sura
बेन सुरा ने लेगो ब्रिक्स से बनी डायनासोर की यह अनोखी तस्वीर भेजी है.
इमेज स्रोत, Lee Blake
यह तस्वीर भारत के तमिलनाडु राज्य के थरंगमबाड़ी कस्बे की है, इसे ली ब्लेक ने खींचा है.
इमेज स्रोत, Michael Lynch
यह तस्वीर माइकल लिंच ने भेजी है. उन्होंने इस तस्वीर में ईंट की दीवार पर बनी ग्रैफीटी की तस्वीर ली है.
इमेज स्रोत, Jenny Downing
जेनी डाउनिंग ने यह अनोखी तस्वीर भेजी है. इसमें ईंट की दीवार के सहारे एक कट आउट खड़ा किया गया है.
इमेज स्रोत, Alison Wellby
एलिसन वेलबी अपनी इस तस्वीर के बारे में बताते हैं कि उन्होंने यह तस्वीर कॉर्नवाल में लॉकेंसटन स्टीम रेलवे के इंजन से ली है. इंजन एक ईंट से बनी हुई पुल के नीचे से सीटी मारते हुए गुजर रही है.
इमेज स्रोत, Patrick Frost
पैट्रिक फ़्रॉस्ट ने यह तस्वीर ब्लैकपूल के एक सार्वजनिक बगीचे में ली है.
इमेज स्रोत, Jack Appleton
जैक एपलटन ने ईंट की बनी इस चिमनी की तस्वीर भेजी है. इसके बारे में उनका कहना है, "ईंट की बनी यह आकर्षक चिमनी अपने रंग और बनावट की वजह से मौसम की खूबसूरती को भी मात दे रहा है."
इमेज स्रोत, Antonio Castillo
एंटोनियो कैस्टीलो ने कहा कि उन्होंने इस तस्वीर के लिए उताह के ज़ीओन नेशनल पार्क को चुना.
इमेज स्रोत, Brook Holladay
और यह आख़िरी तस्वीर ब्रूक हौलेडे की है. वो बताते हैं कि यह तस्वीर डब्लिन पब की ईंट की दीवार की है जिसपर नसीहतें लिखी हुई हैं.

We set the theme, you take the pictures
Each week, we ask you to send in your pictures on a set theme and a selection of these are then published each Thursday on our In pictures page