बेजान ईंट की दीवारों से झांकती ज़िंदगी

इस हफ़्ते बीबीसी की पाठकों से मांगी तस्वीरों की थीम है ईंट.

रूली मूर रोड

इमेज स्रोत, John Ealing

इमेज कैप्शन,

जॉन इलिंग अपनी इस तस्वीर के बारे में बताते हैं, "लैंकशायर में रॉजेनडेल से लेकर रॉकडेल के बीच रूली मूर रोड पर ये पत्थर की ईंट बिछी हुई हैं. हालांकि निश्चित तौर पर यह एक बहुत पुराना रास्ता है लेकिन कपास की फसल ख़राब होने पर जब अकाल पड़ा तो यह रास्ता लोगों को दूसरी जगहों पर जाने में बहुत काम आया और तूफान आने के बावजूद ये पत्थर अपनी जगह पर जमे रहे."

इमेज स्रोत, Nigel Jackson

इमेज कैप्शन,

यह तस्वीर खींची है नाइजेल जैक्सन ने. नाइजेल का कहना है, "लंदन के ब्रिक लेन एरिया में ईंट की एक दीवार पर की गई इस पेंटिंग ने दीवार में जिवंत बना दिया है."

इमेज स्रोत, David Marsh

इमेज कैप्शन,

डेविड मार्श अपनी इस तस्वीर के बारे में कहते हैं, "नेपाल के हिमालय क्षेत्र में यह एक ईंट का भट्ठा है."

इमेज स्रोत, Pete Evans

इमेज कैप्शन,

पिट इवांस अपनी इस तस्वीर के बारे में बताते हैं कि वो पीक डिस्ट्रीक्ट में बेकार पड़े इस स्टैंडेड्ज टनल की तस्वीर लेने गए जो कि विक्टोरिया युग की इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है. इसका अधिकांश हिस्सा ईंट से बना हुआ है."

इमेज स्रोत, Tony Kinghorn

इमेज कैप्शन,

यह ख़ूबसूरत तस्वीर टोनी किंगहॉर्न की खींची हुई है. उन्होंने बताया है कि यह तस्वीर उन्होंने अमरीका के बोस्टन में सर्दी के दिनों में ली थी.

इमेज स्रोत, Steve Lawson

इमेज कैप्शन,

स्टीव लॉसन ने अपनी इस तस्वीर के बारे में बताया है कि यह वैटिकन के एक गुंबद की तस्वीर है जो की अंदर से ईंट से बनी हुई है.

इमेज स्रोत, Ben Sura

इमेज कैप्शन,

बेन सुरा ने लेगो ब्रिक्स से बनी डायनासोर की यह अनोखी तस्वीर भेजी है.

इमेज स्रोत, Lee Blake

इमेज कैप्शन,

यह तस्वीर भारत के तमिलनाडु राज्य के थरंगमबाड़ी कस्बे की है, इसे ली ब्लेक ने खींचा है.

इमेज स्रोत, Michael Lynch

इमेज कैप्शन,

यह तस्वीर माइकल लिंच ने भेजी है. उन्होंने इस तस्वीर में ईंट की दीवार पर बनी ग्रैफीटी की तस्वीर ली है.

इमेज स्रोत, Jenny Downing

इमेज कैप्शन,

जेनी डाउनिंग ने यह अनोखी तस्वीर भेजी है. इसमें ईंट की दीवार के सहारे एक कट आउट खड़ा किया गया है.

इमेज स्रोत, Alison Wellby

इमेज कैप्शन,

एलिसन वेलबी अपनी इस तस्वीर के बारे में बताते हैं कि उन्होंने यह तस्वीर कॉर्नवाल में लॉकेंसटन स्टीम रेलवे के इंजन से ली है. इंजन एक ईंट से बनी हुई पुल के नीचे से सीटी मारते हुए गुजर रही है.

इमेज स्रोत, Patrick Frost

इमेज कैप्शन,

पैट्रिक फ़्रॉस्ट ने यह तस्वीर ब्लैकपूल के एक सार्वजनिक बगीचे में ली है.

इमेज स्रोत, Jack Appleton

इमेज कैप्शन,

जैक एपलटन ने ईंट की बनी इस चिमनी की तस्वीर भेजी है. इसके बारे में उनका कहना है, "ईंट की बनी यह आकर्षक चिमनी अपने रंग और बनावट की वजह से मौसम की खूबसूरती को भी मात दे रहा है."

इमेज स्रोत, Antonio Castillo

इमेज कैप्शन,

एंटोनियो कैस्टीलो ने कहा कि उन्होंने इस तस्वीर के लिए उताह के ज़ीओन नेशनल पार्क को चुना.

इमेज स्रोत, Brook Holladay

इमेज कैप्शन,

और यह आख़िरी तस्वीर ब्रूक हौलेडे की है. वो बताते हैं कि यह तस्वीर डब्लिन पब की ईंट की दीवार की है जिसपर नसीहतें लिखी हुई हैं.