कैमरे की नज़र से दुनिया की ख़ास घटनाएं

इमेज स्रोत, Reuters
हैती में मैथ्यू तूफ़ान की वजह से मची तबाही से 900 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि क़रीब पंद्रह लाख लोगों को फौरन मानवीय सहायता की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, AP
नाइजीरिया में इस्लामी संगठन बोको हराम के कब्ज़े से आज़ाद की गई 21 स्कूली लड़कियां. भावुक माहौल में अपने परिवार के लोगों से मिलती एक लड़की.
इमेज स्रोत, AFP
इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों के कब्ज़े से मौसुल शहर को छुड़ाने का अभियान तेज़ी से चल रहा है. मौसुल शहर साल 2014 से ही आईएस के कब्ज़े में है.
इमेज स्रोत, AP
मारिला फ़्लोर्स को लापास में सम्मानित करते हुए. वो देख नहीं सकती हैं. बोलिविया में विक्लांग लोगों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए परिवार वाले शहर के प्रशासन के साथ मिलकर इस तरह का आयोजन करते हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रपति के तौर पर 'फ़ाइनल स्टेट डिनर' के बाद बराक और मिशेल ओबामा
इमेज स्रोत, Getty Images
लियोन मेसी ने हैट्रिक गोल दागे और चैंपियंस लीग में बार्सिलोना ने मैनचेस्टर सिटी को 4-0 से पराजित किया.
इमेज स्रोत, AFP
तुर्की के इस्तांबुल में हुए कैट्स शो के दौरान मौजूद एक बिल्ली. यह प्रतियोगिता वर्ल्ड कैट्स फ़ेडरेशन ने आयोजित की थी.
इमेज स्रोत, Reuters
इटली की रेड क्रॉस सोसाइटी और माल्टा स्थित एमओएएस के सदस्य. रिपोर्टों के मुतबिक़ इन्होंने भूमध्यसागर में अलग अलग अभियानों में कुल 434 शरणार्थियों को बचाया है.
इमेज स्रोत, Reuters
नाइजीरिया के बेनिन शहर में नए ओबा ऑफ़ बेनिन की ताजपोशी.