पत्ती के बजाय पत्नी के साथ मनाएं दीवाली!
प्रिया कुरियन ने अपने स्केच से दीवाली को नए तरीके से देखने की कोशिश की है.

इमेज स्रोत, Priya Kuriyan
दीवाली पर डीजे की धुन पर नाचने का आइडिया भी बुरा नहीं है.
इमेज स्रोत, Priya Kuriyan
चीन के समानों को ना खरीदने की अपील के बावजूद दीवाली बिना चीनी झालरों के अधूरी ही लगती है.
इमेज स्रोत, Priya Kuriyan
पिछले दिनों गाय को लेकर बहुत कुछ कहा-सुना गया है, लेकिन क्या हम दीवाली के मौके पर भी अपनी खुशियों में गाय को शामिल करेंगे?
इमेज स्रोत, Priya Kuriyan
दीवाली के त्यौहार में मिठाइयों और पटाखों का ढेर संभालना कोई आसान काम नहीं.
इमेज स्रोत, Priya Kuriyan
दीवाली पर ताश (तीन पत्ती) खेलने का प्रचलन है, लेकिन प्रिया कुरियन ने अपने स्केच में इस पर कटाक्ष करते हुए इसे तीन पत्ती के बजाए पत्नी के साथ मनाने का त्यौहार दिखाया है.
इमेज स्रोत, Priya Kuriyan
दीवाली के मौके पर रिश्तेदार, उपहार और प्रदूषण तीनों की आवाजाही में इजाफा हो जाता है और यही तो इससे जुड़ी विडंबना है.