अमरीका-मेक्सिको: पहले से है एक दीवार...
अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया और एरिज़ोना के कुछ हिस्सों में पहले से ही एक दीवार मौजूद है.

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का विवादास्पद मुद्दा रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने ज़ोरशोर से उठाया.
इमेज स्रोत, Reuters
कैलिफ़ोर्निया और एरिज़ोना सूबे के कुछ हिस्सों में दीवार पहले से मौजूद है. ये पथरीले रेगिस्तान, रेत के टीलों, मीलों तक फैले खेतों से होकर गुज़रती है.
इमेज स्रोत, Reuters
दो मुल्कों की सरहदों को भी तय करती है.
इमेज स्रोत, Reuters
उस पार से इस पार दाख़िल होने के रास्तों पर स्पैनिश और अंग्रेजी में लिखे साइन बोर्ड दिख जाते हैं. मालमू पड़ जाता है कि भले ही शहर दो टुकड़ों में बंट गया हो लेकिन वह अभी भी कहीं एक दूसरे जुड़ा हुआ है.
इमेज स्रोत, Reuters
मेक्सिको और अमरीका की 2000 मील लंबी सरहद सैन डियागो, कैलिफोर्निया, ब्राउंसविले और टेक्सास से होकर गुजरती है.
इमेज स्रोत, Reuters
इस सीमा की निगरानी के लिए चौबीस घंटे सेंसर काम करते हैं, कैमरे नज़र रखते हैं और सैंकड़ों कस्टम और सीमा सुरक्षा अधिकारी मुस्तैद रहते हैं.
इमेज स्रोत, Reuters
कैलिफोर्निया और एरिजोना के ट्रंप समर्थक इस बात से सहमत हैं कि दीवार बनाने का खर्च मेक्सिको उठाए. लेकिन कई लोग इससे परेशान भी हैं जिनमें मेक्सिको की सरकार भी एक है.
इमेज स्रोत, Reuters
एक डेमोक्रेट समर्थक ने कहा कि सीमा पर चौकसी की बहुत ज्यादा बात किए जाने से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटने की आशंका है. कैप्शन: समाचार एजेंसी रॉयटर्स