कभी गुलिस्तां था ये, अब हुआ उजाड़
किसी शहर को आबाद होने में लंबा वक्त लगता है और उजड़ने में, तस्वीरों में देखिए निमरूद का हाल.

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़ के प्राचीन शहर निमरूद के आईएस के कब्ज़े से आज़ाद होने के बाद वहाँ की बर्बादी दुनिया के सामने आ रही है.
इमेज स्रोत, Reuters
निमरूद का अधिकांश हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है, मूर्तियां टूटी हुई हैं और जिग्गुरत नामक की प्राचीन इमारत के बहुत छोटे से हिस्से का अस्तित्व बचा है.
इमेज स्रोत, Reuters
पिछले साल आईएस की तरफ़ से जारी वीडियो से प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक महत्व की संरचनाओं के बर्बाद होने का पता चला.
इमेज स्रोत, Reuters
शहर को भीषण संघर्ष के बाद छुड़ाया जा सका.
इमेज स्रोत, Reuters
निमरूद मूसल से 32 किलोमीटर दक्षिण में है. यह लगभग 3300 साल पहले बसाया गया था. बाद में कलखो के नाम से जाना जाने लगा. मेसोपोटामिया काल की राजधानी.
इमेज स्रोत, Reuters
आईएस निमरूद पर जून 2014 में कब्ज़ा किया था. 2015 में इराक़ी पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि लड़ाकों ने बुलडोजर और भारी मशीनरी का इस्तेमाल कर ऐतिहासिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया है.
इमेज स्रोत, Reuters
दो साल बाद क़बायली मिलिशिया कमांडर अली अलबियाती ने एएफपी से कहा, "जब आप यहाँ पहले आते तो आपको जीवन का एहसास होता था लेकिन अब यहाँ कुछ नहीं है."
इमेज स्रोत, Reuters
अली अलबियाती ने बताया शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, निमरूद को खोना मेरे लिए अपने घर को खोने से अधिक दर्दनाक है. यूनेस्को ने कहा था कि शहर की बर्बादी किसी युद्ध अपराध से कम नहीं.