नोटबंदी से जुड़े भोजपुरी गीत धूम मचा रहे हैं
नोटबंदी से जुड़े भोजपुरी गीत धूम मचा रहे हैं
दिलचस्प यह कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फ़ैसले के चैबीस घंटों के अंदर इनमें से कुछ गाने तैयार कर यू-ट्यूब पर अपलोड भी कर दिए गए थे. इनमें से कुछ को तो यू-ट्यूब पर लाखों में व्यूज मिले हैं.
एलबम ‘बंद भईल नोट पांच सौ हजार के’ की गायिका पटना की खुशबू उत्तम हैं. वह बताती हैं, ‘‘इस फैसले की खबर मुझे नहीं थी. आठ नवंबर की रात कैसेट कंपनी वालों का ही फोन आया कि एकदम धमाकेदार मैटर है, इस पर एक गाना बना डालो.’’
खुशबू आगे कहती हैं, ‘‘पहले तो थोड़ी सोच में पड़ीं लेकिन फिर टीम ने अगले दिन बारह बजे तक गाना तैयार कर लिया. इसके एक घंटे बाद ही यह गाना यू ट्यूब पर अपलोड भी हो गया.’’