गज़ा की आमना तोड़ रही है परंपरा
गज़ा की आमना तोड़ रही है परंपरा
गज़ा में महिलाओं पर एक अजीब सी सामाजिक पाबंदी है - वो एक उम्र के बाद साइकिल नहीं चला सकतीं. हालांकि ये कहीं लिखा तो नहीं गया है.लेकिन इसे सभी मानते हैं. गज़ा की आमना सुलेमान इसे मानने को तैयार नहीं. उन्होंने साइकलिंग की शुरुआत तीस साल की उम्र में की थी. फिर आमना ने साइकलिंग ग्रूप बनाया, लेकिन कोशिश के बावजूद गज़ा की महिलाएं खुलकर सामने नहीं आई. आमना के सफ़र को बीबीसी टीम ने क़रीब से जानने की कोशिश की.