स्टेज पर लाइव परफार्मेंस की झलक
हाल ही में पंजाब के भठिंडा में एक शादी समारोह के दौरान चली गोली लगने से शादी में आई एक डांसर की मौत हो गई, यह डांसर गर्भवती थी और ऑर्केस्ट्रा ग्रुप में निजी समारोहों में नाचती थी.
लेकिन इस तरह एक आर्टिस्ट की एक शादी में गोली लगने से मौत हो जाना अपने आप में कोई पहली घटना नहीं है.
देश के अलग-अलग शहरों में स्टेज पर कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकारों से बात करने से पता लगता है कि ये कितनी मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहे हैं.
दिल्ली की रहने वाली शीना 10 से ज़्यादा सालों से लाइव परफ़ॉर्म कर रही हैं.
शीना बताती हैं, "हम एक शादी में परफ़ॉर्म कर रहे थे और दूल्हे के नज़दीकी चाचा या ताऊ ने ज़्यादा शराब पी ली थी, वो स्टेज़ पर चढ़ आए और मुझे और मेरे साथियों को छूने लगे. हमने जब इसकी शिकायत की तो शादी ऑर्गनाइज़ करने वाली फ़ैमिली का कहना था कि वो हमारे ख़ास हैं, थोड़ा एडजस्ट कर लो."