'तीन लोगों' के डीएनए को मिलाकर बच्चा पैदा करने को मंजूरी
'तीन लोगों' के डीएनए को मिलाकर बच्चा पैदा करने को मंजूरी
ब्रिटेन में 'तीन लोगों' के डीएनए से पैदा होने वाले बच्चों को मंज़ूरी मिल गई है. लंबे वक्त तक विवादों में रही इस तकनीक के ज़रिए बच्चों में ख़तरनाक जेनेटिक बीमारियों को रोका जा सकेगा. जानकारों की मानें तो शुरुआत में हर साल करीब 25 दंपति इस तकनीक की मदद से संतान लाभ ले सकेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

दुनिया का पहला "तीन व्यक्ति" तकनीक से जन्मा शिशु
पांच महीने के इस लड़के में सामान्य तौर पर अपने माता-पिता का डीएनए है और साथ में एक दानकर्ता का ज़रा सा आनुवांशिक कोड.