'मर्द कहने लगे कि इनका नसीब तेज़ हो गया है'

'मर्द कहने लगे कि इनका नसीब तेज़ हो गया है'

बिहार का नारी गुंजन सरगम महिला बैंड महिलाओं के सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण है. इस बैंड की सभी महिला सदस्यों ने पहली बार अपने घरों की दहलीज को लांघा. इन महिलाओं का कहना है कि जब उन्होंने ये बैंड शुरू किया था तो पुरुषों ने उनका मज़ाक उड़ाया था. लेकिन अब स्थिति बदली है.