मेक्सिको में पटाखों के एक बाजार में हुए धमाकों में कम-से-कम 31 लोग मारे गए
मेक्सिको में पटाखों के एक बाजार में हुए धमाकों में कम-से-कम 31 लोग मारे गए
राजधानी मेक्सिको सिटी से 32 किलोमीटर दूर खुली जगह पर लगने वाले सैन पाब्लिटो पटाखा बाज़ार में हुए धमाकों में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. इन धमाकों की तस्वीरें स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही हैं जिनमें दिखता है कि पहले एक स्टॉल में आग लगी, जिसके बाद धमाकों का सिलसिला शुरू हो गया. (पढ़ें, ख़बर)