झारखंड खदान हादसा: सात शव निकाले गए, 60 से ज़्यादा फंसे

झारखंड खदान हादसा: सात शव निकाले गए, 60 से ज़्यादा फंसे

झारखंड के गोड्डा जिले में ईसीएल के भोड़ाय ओपन माइंस में गुरुवार रात हादसा हुआ है, खदान से अब तक सात लोगों की लाशें निकाली गई.

खदान के अंदर 60 से ज़्यादा लोग फंसे हैं. इनमें से अधिकतर बिहार और उत्तर प्रदेश से यहां काम करने आए मजदूर और ड्राइवर हैं. खदान में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है.