ये लड़कियां चलाती हैं बाइक टैक्सी
ये लड़कियां चलाती हैं बाइक टैक्सी
भारत में महिला टैक्सी ड्राइवर विरले ही दिखती हैं. लेकिन गुड़गांव में ख़ास टैक्सी सेवा इस परंपरा को बदल रही है. इसे टैक्सी नहीं बैक्सी नाम दिया गया है. बीबीसी ने इसकी एक चालक रूबी से मुलाक़ात कर उनके अनुभव के बारे में जानने की कोशिश की.