'वन पाउंड फिश'

'वन पाउंड फिश'

चार साल पहले लंदन की एक मार्केट में मछली बेचने वाले शाहिद नज़ीर का एक गाना सबकी ज़ुबान पर था. वन पाउंड फ़िश नाम के इस गाने को वो मछली बेचते हुए गाते थे. बाद में उन्हें लाहौर लौटना पड़ा. बीबीसी एशियन नेटवर्क की शबनम महमूद ने लाहौर में उनके घर पर उनसे मुलाक़ात की.