बंद होगा ग्वांतानामो बे?
बंद होगा ग्वांतानामो बे?
आठ साल पहले सत्ता संभालते वक्त अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वादा किया था कि वो ग्वांतानामो बे की विवादास्पद जेल को बंद कर देंगे लेकिन अमरीकी कांग्रेस के रवैए की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया.
अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले वो कुछ और क़ैदियों को इस जेल से स्थानांतरित करना चाहते हैं.
लेकिन अगले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इसका विरोध करते हैं.ग्वांतानामो बे कैंप पंद्रह सालों से चालू है. जून दो हज़ार तीन में यहां छह सौ चौरासी क़ैदी थी इस विवाद के बीच बीबीसी को इस जेल का दौरा करने का मौका मिला.
देखिए ग्वांतानामो बे जेल के भीतर से बीबीसी की ये रिपोर्ट.