स्नूकर का कमाल का ट्रिक शॉट

स्नूकर का कमाल का ट्रिक शॉट

स्नूकर जिन्हें नहीं आता, वो इसे हैरान होकर देखते हैं और जिन्हें आता है, वो बॉल को होल तक पहुंचाने के जतन में लगे रहते हैं.

लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि स्नूकर के एक शॉट की तैयारी में दस घंटे से ज़्यादा वक़्त लगा, तो ये खेल जानने वाले और ना जानने वाले, दोनों को हैरानी होगी.

इंग्लैंड के ब्रिस्टल की एक बार में स्नूकर का ऐसा शॉट रिकॉर्ड किया गया है, जिसे इंटरनेट पर दस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

इसकी तैयारी में बार के मैनेजर शैन ओ'हारा को ग्यारह घंटे लगे. ये पूरा शॉट दो मिनट का है लेकिन इसे हमने तेज़ रफ़्तार देकर एक मिनट का बनाया है. देखिए ये अनोखा शॉट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)