ओबामा की रोज़ाना पेंटिंग बनाने वाले कलाकार
ओबामा की रोज़ाना पेंटिंग बनाने वाले कलाकार
मुलाकात उस शख्स से जिसने राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल के दौरान हर रोज़ उनकी एक तस्वीर पेंट की- यानी लगभग तीन हज़ार पेंटिंग्स. जैसे जैसे ओबामा का कार्यकाल खत्म होने के करीब आता जा रहा है, रॉब प्रुइट का ये प्रोजेक्ट भी खत्म हो रहा है. उनकी पेंटिग्स न्यू यॉर्क में प्रदर्शित हो रही हैं.