बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान, क्या बोले योगी आदित्यनाथ
बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान, क्या बोले योगी आदित्यनाथ
बीजेपी के चुनावी वादों में राम मंदिर का निर्माण भी शामिल है. इस मुद्दे पर स्थानीय पत्रकार समीरात्मज मिश्र ने बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ से बात की.
योगी ने कहा, ''बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के घोषणा पत्र में यही कहा है कि हम संवैधानिक दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान होगा. मुझे लगता है कि इस देश का बहुसंख्यक समाज चाहता है कि भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो.''
टिकट बंटवारे पर योगी ने कहा, ''दावेदार अनेक लेकिन टिकट एक. दावेदारी में कोई दिक्कत नहीं है. अगर पार्टी ने किसी एक को चुना है तो बाकी लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)