72 गेंद में 300 रन बनाने वाले मोहित

72 गेंद में 300 रन बनाने वाले मोहित

मोहित अहलावत ने दिल्ली में आयोजित एक टी-20 मैच में असाधारण प्रदर्शन करते हुए 72 गेंदों पर तिहरा शतक मारा है. 21 साल के इस क्रिकेटर ने 39 छक्के मारे. मोहित ने इस पारी के साथ ही 2013 में क्रिस गेल के आईपीएल में 175 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. मोहित ने इस पारी के बाद कहा है कि वह आईपीएल में खेलना चाहते हैं.