भारत ने पाकिस्तान को शुक्रिया कहा

भारत ने पाकिस्तान को शुक्रिया कहा

भारत प्रशासित कश्मीर में रहने वाले इफ्तिख़ार के पिता गुलज़ार अहमद तांतरे इफ्तिख़ार को पाकिस्तान से अपने साथ ले आए थे.

इफ्तिख़ार की मां रोहिना कयानी पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में रहती हैं.

उनके पति गुलज़ार अहमद तांतरे अब भारत प्रशासित कश्मीर में रह रहे हैं.

शनिवार को भारत ने इफ्तिखार को भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

पाकिस्तान ने बच्चे को लौटाने के लिए भारत का आभार जताया है.

मार्च 2016 में तांतरे को भारत की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. तब इफ्तिखार पर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद छिड़ गया.

दरअसल गुलज़ार अहमद तांतरे गांदरबल के एक गांव में जन्मे और पले-बढ़े. गांदरबल भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर राज्य का एक ज़िला है.