डीयू में उमर ख़ालिद का विरोध
डीयू में उमर ख़ालिद का विरोध
जेएनयू छात्र उमर ख़ालिद के दिल्ली विश्वविद्यालय में होनेवाले कार्यक्रम को रद्द किए जाने को लेकर आइसा और एबीवीपी के छात्रों के बीच झड़प हुई है.
इसमें कुछ छात्र कथित तौर पर ज़ख्मी भी हुए हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में उमर ख़ालिद और शेहला रशीद को रामजस की लिटरेरी सोसायटी ने एक टॉक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया था.
उमर ख़ालिद को 'द वॉर इन आदिवासी एरिया' विषय पर मंगलवार को बोलना था. वीडियो सौजन्य - देबालिन रॉय और पीयूष नागपाल